महेंद्र धोनी : सर्वश्रेष्ठ कप्तान बनाने का श्रेय पूरी टीम को

Webdunia
मंगलवार, 5 मार्च 2013 (23:13 IST)
FILE
हैदराबाद। ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के दूसरे टेस्ट में एक पारी और 135 रनों के भारी-भरकम अंतर से हराकर 2-0 की बढ़त हासिल करने और इस जीत के साथ देश के नंबर वन कप्तान बनने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को कहा कि उनकी इस कामयाबी में पूरी टीम ने अहम भूमिका निभाई है।

हैदराबाद टेस्ट जीतने के बाद देश के नंबर एक कप्तान बने धोनी ने कहा, मेरी इस कामयाबी का श्रेय पूरी टीम और इसके प्रत्येक सदस्य को जाता है। मेरा मानना है कि सर्वाधिक मैच जीतने में सभी ने अहम भूमिका निभाई है। यह एक टीम प्रयास है और इसीलिए टीम के सदस्यों समेत संपूर्ण सपोर्ट स्टाफ को भी इसका पूरा श्रेय जाता है।

ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में एक पारी और 135 रनों के भारी अंतर से हराकर मिली शानदार जीत के लिए धोनी ने कहा, इस जीत के लिए बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हम हमेशा ही बड़ी साझेदारियों की बात करते रहे हैं, ऐसे में चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने बड़ी पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

धोनी ने कहा, तेज गेंदबाजों को कोई भी विकेट नहीं देना अहम है। मुझे लगता है कि यह समय काफी अहम रहा जिसमें रनों की गति काफी तेजी से बड़ी। यदि विपक्षी टीम को हमारे जल्दी विकेट हासिल होते तो वे हम पर हावी हो सकते थे।

टीम इंडिया के घातक गेंदबाजों की बदौलत चौथे दिन ही मैच पर कब्जा करने से उत्साहित धोनी ने खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा, दिन की शुरुआत बेहतरीन हुई। इशांत ने दिन का खेल शुरू होने के साथ ही पहला विकेट चटकाकर अच्छी शुरुआत दी। मेरा मानना है कि पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपना बढ़िया योगदान दिया।

धोनी ने साथ ही कहा कि इस पिच पर तेज गेंदबाजों को कोई खास सफलता नहीं मिलती है। उन्होंने कहा, भुवनेश्वर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन यह भी खास है कि इन परिस्थितियो में तथा इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अधिक विकेट हासिल नहीं होती है।

कप्तान ने साथ ही कहा कि वे इस जीत से काफी उत्साहित हैं क्योंकि पिछले कुछ मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन फिलहाल इस जीत से टीम को आत्मविश्वास मिला है। इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मैच 14 से 18 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा। फिलहाल भारत को सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त हासिल हो चुकी है। (वार्ता)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया