महेंद्र सिंह धोनी की रणनीति पर इंजीनियर ने उठाए सवाल

Webdunia
बुधवार, 23 जुलाई 2014 (21:26 IST)
FILE
लंदन। पूर्व भारतीय विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्‍स टेस्ट मैच में स्पिनर रविंद्र जडेजा के सामने विकेट के पीछे काफी दूर खड़े होने की कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। भारत इस टेस्ट में 95 रन से जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।

इंजीनियर ने कहा, रविंद्र जडेजा के सामने पीछे खड़े होने का कोई मतलब नहीं बनता है। मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि धोनी ने ऐसा क्यों किया। उन्होंने कहा, ऐसा भी वक्त था जबकि विकेट के पीछे अन्य क्षेत्ररक्षक थे। विराट कोहली धोनी के करीब खड़ा था और तब ऐसा लग रहा था जैसे कि दो विकेटकीपर हों। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कभी ऐसा नहीं देखा। यह चौंकाने वाला था। मैंने लॉर्ड्‍स में उन्हें जैसा देखा वह मुझसे बेहतर विकेटकीपर है।

मैच के बाद धोनी ने अपनी इस रणनीति के बारे में कहा था, असल में मैं वहां (विकेट के पीछे लेग साइड में) क्षेत्ररक्षक चाहता था लेकिन नियमों के अनुसार आप वहां तीन क्षेत्ररक्षक नहीं रख सकते, इसलिए मैं चाह रहा था कि विराट जहां खड़े हैं, उससे थोड़ा दूर खड़ा होऊं ताकि लेग साइड पर बल्ले का किनारा लेकर जाने वाली गेंद उनके और मेरे बीच पड़े।

उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर लॉर्ड्‍स की पिच में खुरदुरापन था लेकिन आपने मैच के चौथे या पांचवें दिन कोई ऐसी पिच देखी है जिसमें खुरदुरापन नहीं हो। आत्मविश्वास की कमी के कारण आप कैच लेने या स्टंप आउट करने के लिए विकेट के पास नहीं खड़े होते। यदि मैं 2011 की श्रृंखला से तुलना करूं तो उनकी विकेटकीपिंग में वास्तव में सुधार हुआ है।

इंजीनियर ने कहा, इसलिए उनका स्पिनर के सामने विकेट के पीछे खड़े होना गैरजरूरी था अन्यथा भारत की यह शानदार जीत थी। यह वास्तव में भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा दिन था। धोनी शानदार कप्तान हैं। वह भारत का सबसे सफल कप्तान हैं और अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं। इस दौरे में मैं अभी तक अंजिक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार और मुरली विजय से भी मैं प्रभावित हूं। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया