महेंद्र सिंह धोनी- गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन रहा

Webdunia
सोमवार, 19 नवंबर 2012 (16:08 IST)
FILE
भारत ने इंग्लैंड को शुरुआती टेस्ट में हराकर मोटेरा की पिच पर भले ही अपना वर्चस्व साबित कर लिया हो, लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब भी यहां की पिच से प्रभावित नहीं है और उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि सभी विकेट शुरू से ही टर्न करें।

धोनी ने इंग्लैंड पर नौ विकेट की जीत के बाद कहा कि मैं इस तरह का विकेट नहीं देखना चाहता। इसमें स्पिनरों के लिए ज्यादा टर्न और उछाल नहीं था। उम्मीद है कि आगामी मैचों में हम विकेट को शुरू से ही टर्न होते हुए देखें या फिर यह जल्दी टर्न करना शुरू कर दे ताकि टास इतना अहम नहीं रहे।

उन्होंने कहा कि हम दो अच्छी टीमों को एक दूसरे के खिलाफ प्रतिद्वंद्विता करते हुए देखना चाहते हैं, जिसमें टॉस की भूमिका नहीं हो। भारत ने चार मैचों की सिरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने पहली पारी आठ विकेट पर 521 रन पर घोषित की। इसके जवाब में एलिस्टेयर कुक की टीम पहली पारी में 191 रन पर सिमट गई और दूसरी पारी में टीम ने 406 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 80 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

धोनी ने कहा कि आईसीसी मैच रैफी टर्निंग पिच पर सवाल नहीं उठा सकते। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार