मुंबई इंडियंस की अगुआई शानदार अनुभव : रोहित शर्मा

Webdunia
सोमवार, 27 मई 2013 (18:20 IST)
FILE
कोलकाता। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले खिताब की ओर टीम की यात्रा को ‘बेहतरीन अनुभव’ करार देते हुए कहा कि मुश्किल मौकों पर धैर्यवान और एकाग्र बने रहने से उन्हें कप्तान के रूप में सफल होने में मदद मिली।

रोहित ने रविवार को रात फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स पर 23 रन की जीत के बाद कहा कि यह मुश्किल यात्रा रही। हमने पहले दिन से ही कड़ी टक्कर दी। सितारों से सजी टीम की अगुआई करना निजी तौर पर शानदार अनुभव रहा।

ईडन गार्डन्स पर आईपीएल खिताब जीतना रोहित के लिए यादगार लम्हा रहा। इसी मैदान पर रोहित को पहली बार कप्तान नियुक्त किया गया था, जब रिकी पोंटिंग खराब फॉर्म के कारण अंतिम एकादश से हट गए थे।

रोहित ने कहा कि यहां कोलकाता में ही मुझे सबसे पहले मौका मिला था। हम जयपुर और दिल्ली में दो मैच हारने के बाद यहां आए थे। मुंबई के कप्तान ने कहा कि उनके प्रदर्शन में पोटिंग का काफी प्रभाव रहा और ऑस्ट्रेलिया की विश्व चैंपियन टीम के कप्तान रहे पोंटिंग का ड्रेसिंग रूम में योगदान बेहतरीन था।

रोहित ने कहा कि वे बल्लेबाजों का मार्गदर्शन कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए उन्होंने कई बार इस तरह के हालात का सामना किया है। उन्हें पता है कि किस तरह की मानसिकता होनी चाहिए। उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह हमेशा मैच देख रहा था और डग आउट में बैठकर खेल के हालात पढ़ रहा था।

चेन्नई की पारी की अंतिम गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के साथ क्षेत्ररक्षण सजाने को लेकर हुई बहस पर रोहित ने कहा कि वे विरोधी टीम को रन बनाने का आसान मौका नहीं देना चाहते थे।

रोहित ने कहा कि यह अहम लम्हा था। हम उन्हें आसान रन बनाने का मौका नहीं देना चाहते थे। मैदान पर दूसरों से सलाह मिलना हमेशा अच्छा रहता है, लेकिन यह फैसला मुझे करना है कि क्या करना है। कप्तान होने के नाते मुझे बदलाव करने हैं। यह अच्छा है। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया