मुंबई इंडियंस की नजरें सेमीफाइनल पर

Webdunia
शनिवार, 10 अप्रैल 2010 (17:27 IST)
सेमीफाइनल में प्रवेश से एक जीत दूर मुंबई इंडियंस पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से मिली हार की निराशा को दूर करते हुए रविवार को राजस्थान रॉयल्स को हराने के इरादे से उतरेगा।

PTI
FILE
अब तक दस मैचों से सात जीत सकी सचिन तेंडुलकर की टीम 14 अंक के साथ शीर्ष पर है। मोहाली में शनिवार को मिली हार के बावजूद उसका मनोबल गिरा नहीं है।

दूसरी ओर मेजबान टीम 11 मैचों में छह जीत के बाद तीसरे स्थान पर है। किंग्स इलेवन पंजाब पर मिली नौ विकेट से जीत के बाद उसके हौसले बुलंद हैं।

मुंबई यदि इस मैच में जीतता है तो राजस्थान रॉयल्स को अंतिम चार में पहुँचने के लिए बाकी दोनों मैच जीतने होंगे।

मुंबई की बल्लेबाजी की धुरी तेंडुलकर हैं, जिन्होंने आईपीएल के तीसरे सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके अलावा अंबाती रायुडू, दक्षिण अफ्रीका के जीन पॉल डुमिनी भी अच्छे फॉर्म में है लिहाजा टीम को अच्छे स्कोर की उम्मीद होगी।

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पंजाब के खिलाफ नहीं चल सके, लेकिन रॉयल्स के खिलाफ मैच में उनकी भूमिका अहम होगी। अच्छी शुरुआत मिलने पर मुंबई इंडियंस किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकती है।

श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान जबरदस्त फॉर्म में हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी का मोर्चा हरभजनसिंह ने बखूबी संभाल रखा है।

दूसरी ओर पंजाब के खिलाफ मैच में 43 गेंद में 83 रन बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज माइकल लम्ब ने जिस तरह पंजाब के खिलाफ टीम को जीत दिलाई, उसी तरह मुंबई के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। उनके अलावा युसूफ पठान तो हैं ही जो टी-20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से हैं।

कप्तान शेन वॉर्न के पास चतुराई भरा दिमाग है, जो विपरीत परिस्थितियों से भी जीत दर्ज करने का माद्दा रखते हैं। वे गेंद से जादूगरी कर सकते हैं और कप्तानी का कमाल दिखा सकते हैं, लिहाजा मुंबई की राह आसान नहीं होगी। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा