मुंबई ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया

Webdunia
सोमवार, 22 मार्च 2010 (23:50 IST)
FILE
मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंडुलकर ने लाजवाब पारी (नाबाद 71) खेलते हुए आईपीएल में अपनी टीम को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत दिला दी। मुंबई ने जीत के लिए आवश्यक 156 रन 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर बना लिए।

मैच के हीरो मास्टर ब्लास्टर ही रहे और उन्होंने कोलकाता के आक्रमण को पूरी तरह निस्तेज करके रख दिया। उन्हें मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया। सचिन ने इस मैच में ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट का सातवाँ अर्धशतक पूरा किया।

सचिन ने अपनी 71 रनों की पारी में 48 गेंदों का सामना किया और 10 चौके जमाए। राजगोपाल सतीश 21 रनों पर नाबाद रहे। मुंबई के आउट होने वाले तीन बल्लेबाज थे शिखर धवन 23, सौरव तिवारी 30 और पोलार्ड 7 रन।

एक समय मुंबई को 20 गेंदों में 20 रनों की दरकार थी, लेकिन 17वें ओवर में राजगोपाल सतीश ने शेन बांड के ओवर में लगातार 2 चौके जमाकर मुंबई को बेहद आसान स्थिति में पहुँचा दिया।

अं‍तिम 12 गेंदों में मुंबई जीत से केवल 4 रन के फासले पर था और इस समय मैच की सिर्फ ओपचारिकता बाकी रह गई थी। अंतत: मुंबई ने 9 गेंदें शेष रहते मैच पर अपना कब्जा जमा लिया। मुंबई की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और वह 6 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुँच गया है।

इससे पूर्व कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे। आईपीएल-3 का अपना पहला मैच खेल रहे क्रिस गेल (75 रन, 60 गेंद, सात चौके, दो छक्के) ने पारी की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले ओवैस शाह (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 और कप्तान सौरव गांगुली (31) के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की थी।
मुंबई इंडियन्स की ओर से जहीर खान ने 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि हरभजन सिंह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट चटकाया। हरभजन की अगुआई में मुंबई के गेंदबाज एक समय विरोधी टीम पर इतने हावी थे वे 37 गेंद तक बाउंड्री नहीं लगा पाए।

पिछले दो मैचों में शिकस्त के बाद कोलकाता इस मैच में गेल और गांगुली की नई सलामी जोड़ी के साथ उतरा। दोनों ने 70 रन जोड़कर टीम को सजग शुरुआत दिलाई। गेल ने मैच ही पहली ही गेंद पर लसिथ मलिंगा पर चौका जड़ा लेकिन इसके बाद उन्हें और गांगुली को धीमी पिच पर रन बनाने में दिक्कत हुई।

गांगुली ने तीसरे ओवर में रेयान मैकलारेन पर लगातार तीन चौके मारकर अपने तेवर दिखाए। उन्होंने जहीर की गेंद को भी चार रन के लिए भेजा। मलिंगा ने दोनों बल्लेबाजों को काफी परेशान किया लेकिन विकेट हासिल करने में नाकाम रहे। बल्लेबाजों की परेशानी का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि पावरप्ले के छह ओवर में सिर्फ 41 रन बने।

गेल ने ड्वेन ब्रावो पर छक्का जड़ा। गांगुली 10वें ओवर में उस समय भाग्यशाली रहे जब मैकलारेन की गेंद पर उनका पुल शॉट तीन क्षेत्ररक्षकों के बीच में गिर गया। पहले 10 ओवर में सिर्फ 67 रन बने जिसमें केवल सात चौके और एक छक्का लगा।

गांगुली रन गति बढ़ाने के प्रयास में हरभजन की सीधी गेंद को चूक गए जो उनका मिडिल स्टंप ले उड़ी। उन्होंने 34 गेंद की अपनी पारी में पाँच चौके जड़े। इस बीच मुंबई के गेंदबाजों ने ऐसा दबदबा बनाया कि सातवें से 13वें ओवर के बीच सिर्फ एक छक्का लगा जो गेल के बल्ले से निकला। गेल ने ब्रावो के 14वें ओवर में गेंद को चार रन के लिए भेजा जो 37 गेंद में पहली बाउंड्री थी। शाह ने भी ब्रावो पर चौका जड़ा। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए तेजी से 8.2 ओवर में 82 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर की ओर बढ़ाया।

गेल ने जहीर खान पर लगातार दो चौकों के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुँचाया और साथ ही 47 गेंद में आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का भी जड़ा। नाइट राइडर्स ने अंतिम तीन ओवरों में 30 रन जोड़े जबकि इस दौरान शाह और गेल का विकेट गँवाया।

पारी के अंतिम ओवर में जहीर ने शाह को बोल्ड किया जबकि गेल यॉर्कर पर पगबाधा आउट हुए। इस तरह नाइटराइडर्स 3 विकेट पर 155 रन बनाने में सफल रहा था। (एजेंसी)

मुंबई-कोलकाता मैच का स्कोर कार्ड

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए विश्व कप विजेता पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने भारतीय टीम को दी यह सलाह

ग्लेन मैक्सवेल ने रिटेन नहीं करने के पीछे के कारणों के लिए RCB की सराहना की

नीरज चोपड़ा ने कोच बार्टोनिट्ज को दी विदाई, उनके मार्गदर्शन में गोल्ड सहित जीते कई अन्य पदक

ऑस्ट्रेलिया ए के सामने केएल राहुल की अग्नि परीक्षा, पास हुए तो मिलेगा BGT में मौका

Ranji Trophy में श्रेयस अय्यर ने जड़ा लगातार दूसरा शतक, बुरे फॉर्म से उबरे