मेराडोना और पेले के बराबर हैं सचिन : एलेन डोनाल्ड

Webdunia
रविवार, 10 मार्च 2013 (14:59 IST)
FILE
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज एलेन डोनाल्ड का मानना है कि सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने के बाद क्रिकेट बहुत कुछ खो देगा, क्योंकि यह दिग्गज भारतीय बल्लेबाज खेल के लिए ‘मेराडोना और पेले को एकसाथ रखने’ के बराबर है।

विमल कुमार की किताब ‘सचिन... क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी’ में दक्षिण अफ्रीका के 46 वर्षीय डोनाल्ड ने लिखा है कि सचिन तेंदुलकर का तेज क्रिकेट के मैदान से बाहर भी है। क्रिकेट के लिए व े मेराडोना और पेले को एकसाथ रखने के समान हैं।

उन्होंने लिखा कि जब वे संन्यास लेंगे तो खेल काफी कुछ खो देगा। वे अविश्वनीय रूप से विशेष हैं। डोनाल्ड ने कहा कि जब भी उनसे खेल के महानतम खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उनके दिमाग में पहला नाम तेंदुलकर का आया।

उन्होंने कहा कि जब भी मुझसे पूछा जाता है कि कौन महानतम है? तो तेंदुलकर का नाम सबसे पहले मेरे जहन में आता। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि वर्ष 1985 में मेरे दादाजी ने विजडन क्रिकेटर मैगजीन के जरिए मुझे सचिन से अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि तब वे यार्कशर काउंटी की ओर से खेलते थे तो मैंने उन्हें पहली बार देखा। वे नंबर एक खिलाड़ी हैं। मैं यह कहता रहूंगा और मुझे नहीं लगता कि मेरा मन कभी बदलेगा।

अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए ‘वाइट लाइटनिंग’ के नाम से मशहूर डोनाल्ड ने तेंदुलकर के खिलाफ तैयारी के लिए अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों को सलाह भी दी। डोनाल्ड ने कहा कि आप टेस्ट से दो दिन पहले सचिन का आकलन नहीं कर सकते। हम हमेशा महीनों पहले रणनीति बनाते थे। हमें पता था कि भारतीय टीम उन पर कितनी निर्भर है।

उन्होंने कहा कि इतिहास आपको बताएगा कि दाएं हाथ के तूफानी गेंदबाज उनके खिलाफ सफल रहे हैं। मैंने भारत के 1996 दौरे से पहले कर्टली एंब्रोज से बात की और उन्होंने मुझसे कहा कि सचिन को कभी पहली 15 गेंद खाली मत छोड़ने दो। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया