मैक्कुलम के शतक से पूरा देश थम-सा गया : माइक हेसन

Webdunia
बुधवार, 19 फ़रवरी 2014 (18:05 IST)
FILE
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने बुधवार को कहा कि भारत के खिलाफ ड्रॉ हुए दूसरे टेस्ट में कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम के ऐतिहासिक तिहरे शतक से पूरा देश थम-सा गया था।

न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की वनडे श्रृंखला 4-0 से और 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-0 से अपने नाम की। टेस्ट श्रृंखला में जीत मैक्कुलम के शानदार तिहरे शतक की बदौलत मिली, जो किसी न्यूजीलैंड खिलाड़ी की पहली उपलब्धि थी।

हेसन ने यहां भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन बात करते हुए कहा कि मंगलवार को (मंगलवार) को देश थम-सा गया था। उन्होंने कहा कि काफी लोगों को इससे काफी संतुष्टि हुई।

न्यूजीलैंड का होने के नाते, सिर्फ बतौर कोच नहीं, यह बहुत विशेष क्षण था। काफी लोगों को इस उपलब्धि ने छुआ और काफी इससे संतुष्ट हुए जो काफी हद तक सही भी है।

उन्होंने कहा कि हमने देखा कि सच्ची भावनाएं तब दिखीं, जब ब्रैंडन ने अपने 300 रन पूरे किए। हम सभी 2 दिन से एक ही सीट पर बैठते थे, एक-सा ही खाना खाते थे। जब उसने 300 रन बनाए तो आपने देखा कि सच्ची भावनाएं उमड़ आईं और हम सभी उसके लिए बहुत खुश थे।

मैक्कुलम ने बेसिन रिजर्व में दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 302 रन बनाए थे। इससे उन्होंने न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर के तौर पर मार्टिन क्रो को पीछे छोड़ा जिन्होंने इसी मैदान पर 1991 में श्रीलंका के खिलाफ 299 रन बनाए थे। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या