द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने वाले दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम है।
श्रीमान भरोसेमंद के नाम से मशहूर द्रविड़ के खाते में ये 13 हजार रन 160 टेस्ट खेल ने के बाद आए। उनसे आगे सिर्फ हमवतन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर हैं, जिन्होंने 183 टेस्टों में 56.08 के औसत से 15086 रन बनाए हैं। द्रविड़ ने इस वर्ष पांच शतक बनाकर 2002 के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली। (वेबदुनिया डेस्क)