र्मोंटी पनेसर की परेशानियों के कारण

वेबदुनिया डेस्क

Webdunia
मंगलवार, 20 अगस्त 2013 (11:55 IST)
FILE
मोंटी पनेसर जब पहली बार इंग्लैंड टीम के साथ भारत दौरे पर आए थे तो उन्होंन भारत के मास्टर-ब्लास्टर बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का विकेट लिया था। इससे उनका परिवार बहुत खुश हुआ था और सचिन के विकेट का जश्न मनाते हुए परिवार के सदस्य स्टेडियम में ही नाचने लगे थे।

खैर, यह तो पनेसर की कामयाबी की बात हुई, लेकिन फिलहाल यह ‍क्रिकेटर हर तरफ से मुसीबत में है। 48 टेस्ट में 164 विकेट लेने वाले पनेसर के लिए यह सबसे मुश्किल समय है और हर तरफ से वे परेशानी का सामना कर रहे हैं।

क्या है ये परेशानियां और उनका कारण? अगले पन्ने पर।


पनेसर का तलाक हो चुका है, दो सप्ताह पहले इंग्लैंड टीम से भी उन्हें बाहर कर दिया गया है और काउंटी टीम ससेक्स ने भी उनसे करार खत्म कर लिया है। इसके अलावा पिछे दिनों एक नाइट क्लब में सुरक्षाकमिर्यों पर पेशाब करने पर पुलिस ने पनेसर पर भारी जुर्माना लगाया था।

एक प्रतिभावान क्रिकेटर जो और बेहतर खेल दिखा सकता था, अनुशासन के अभाव में आज परेशानी का सामना कर रहा है।

क्यों किया ससेक्स ने पनेसर से करार खत्म? अगले पन्ने पर।


पुलिस ने पांच अगस्त को पनेसर पर नाइटक्लब के सुरक्षाकर्मी पर पेशाब करने के लिए जुर्माना किया था। ससेक्स काउंटी क्लब ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई थी। क्लब के सीईओ जैज टॉमूजी ने कहा कि मामले की जांच और समीक्षा के बाद हमने निर्णय लिया है कि मोंटी को अनुबंध मुक्त कर दिया जाए। याने पनेसर को क्लब में पेशाब करने की कीमत इंग्लैंड और ससेक्स टीम से अपना स्थान गंवाकर चुकानी पड़ी।

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया