लाइन और लेंथ पर ध्यान दूंगा-उमेश यादव

Webdunia
बुधवार, 27 नवंबर 2013 (21:56 IST)
FILE
मुंबई। खराब फार्म के कारण कुछ महीने बाहर रहने के बाद टीम में वापसी करने वाले भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा कि वे अगले महीने टेस्ट और वनडे श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर अपनी लाइन और लेंथ सही रखने की कोशिश करेंगे।

उमेश ने पांच दिसंबर से शुरू हो रहे दौरे से पूर्व कहा कि मैं काफी कुछ नहीं सोच रहा हूं। मैं सिर्फ लाइन और लेंथ पर ध्यान दूंगा। वहां हालात अलग होंगे और विकेट भी यहां की तुलना में अलग होंगी।

उन्होंने कहा मानसिक तौर पर मैं एक निश्चित लंबाई पर गेंदबाजी करने के लिए तैयार हूं जो ऑफ स्टंप के आसपास होगी। मैंने इस पर ध्यान केंद्रित किया है। विकेटों पर गेंदबाजी करना टेस्ट मैच क्रिकेट में काफी महत्वपूर्ण है।

उमेश वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला। इस तेज गेंदबाज को अब आगामी दौरे पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, कुछ भी हो सकता है। हमारे पास ऐसे स्पिनर हैं जो किसी भी विकेट पर स्पिन हासिल कर सकते हैं। अगर मुझे मौका मिलता है तो यह अच्छा होगा लेकिन टीम का संयोजन और संतुलन अहम है। 26 वर्षीय विदर्भ का यह तेज गेंदबाज गुरुवार से यहां मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच में अपनी रणजी टीम का प्रतिनिधित्व करेगा। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल