वीरेंद्र सहवाग की धोनी ने की जमकर तारीफ

Webdunia
गुरुवार, 22 नवंबर 2012 (16:34 IST)
FILE
अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने की दहलीज पर खड़े वीरेंद्र सहवाग की गुरुवार को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह विस्फोटक बल्लेबाज विशिष्ट मानसिकता रखता है जिसके कारण वह खराब दौर में भी सकारात्मक बने रहता है। इंग्लैंड के खिलाफ कल दूसरा टेस्ट मैच सहवाग का 100वां मैच होगा।

धोनी ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि अपने करियर में उनका सबसे अहम फैसला पारी का आगाज करना था। मैं समझता हूं कि यह उनके लिए बड़ी चुनौती थी और उन्होंने इसे स्वीकार किया। उनके आंकड़े बेहतरीन हैं। वे ऐसे खिलाड़ी है, जो कई से पूरी तरह भिन्न हैं। उनकी सोच पूरी तरह से भिन्न है। उन्होंने कहा क‍ि वे किसी तरह की चुनौती का किस तरह से सामना करते हैं। यह पूरी तरह से भिन्न होता है।

सहवाग 100 टेस्ट खेलने वाले केवल नौवें भारतीय बल्लेबाज होंगे। सचिन तेंडुलकर 191 टेस्ट खेलकर सर्वाधिक मैच खेलने वाले क्रिकेटर हैं। धोनी ने कहा कि उन्होंने अपने करियर के शुरू से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे ऐसे बल्लेबाज हैं, जो पहली गेंद से शॉट खेल सकते हैं। इसका मतलब है कि वे शुरू से ही गेंदबाज पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। हमने देखा है कि जब बल्लेबाज गेंदबाज पर हावी हो जाता है तो फिर गेंदबाज के लिए वापसी करना मुश्किल होता है।

उन्होंने कहा कि उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्हें तमाम प्रारूपों में खेलने का अनुभव है और यह भी वास्तविकता है कि वे हमारे लिए कुछ विकेट भी ले सकते हैं। हम गेंदबाजी में उनका ज्यादा उपयोग नहीं करते लेकिन फिर वे भी ऐसा गेंदबाज हैं, जो हमारे लिए कुछ विकेट ले सकते हैं।

धोनी ने कहा कि जिस तरह से सहवाग खेलते हैं उसमें उनके लिए खराब दौर से फॉर्म में लौटना आसान रहता है। उन्होंने कहा कि मैं नहीं समझता कि उन जैसे बल्लेबाज के लिए फॉर्म में वापसी करना मुश्किल होता है। ऐसे में आपकी मानसिकता वापसी में मदद करती है। मेरा मानना है कि वे लाजवाब हैं।

धोनी इस पर कयास लगाने से मना किया कि सचिन तेंडुलकर का अपने घरेलू मैदान पर यह आखिरी टेस्ट मैच होगा। उन्होंने कहा जब सचिन की बात आती है तो बेहतर यही होगा कि उनके बारे में कयास नहीं लगाये जाएं। वह कुछ और टेस्ट मैच खेल सकते हैं। इंतजार करो और वह जिस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं उसका आनंद लो। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया