वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में वापसी करेंगे क्लार्क

Webdunia
बुधवार, 14 मार्च 2012 (15:53 IST)
चोटिल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने के लिए फिट होंगे। चयनकर्ताओं ने टीम की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा करते यह जानकारी दी। टीम में स्पिनर माइकल बीयर की वापसी हुई है ।

FILE
इस महीने के शुरू में श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच में क्लार्क की मांसपेशियों में खिंचाव हो गया था जिसके कारण वह कैरेबियाई सरजमीं पर शुरू होने वाली एक दिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए थे, लेकिन उपचार के बाद उन्हें 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में चुना गया।

राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉन इनवरारिटी ने कहा, ‘‘हमारा आकलन है कि माइकल क्लार्क पूरी तरह से फिट होंगे और सात अप्रैल शनिवार से बारबाडोस में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।’’ शेन वॉटसन और जेम्स पैटिनसन को टीम में चुना गया है लेकिन बल्लेबाज शान मार्श खराब फॉर्म के कारण बाहर हैं।

लेकिन सबसे बड़ी हैरानी बीयर की वापसी से हुई है जिन्होंने पिछले साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था।

पीटर फोरेस्ट और मैथ्यू वेड अगर खेलते हैं तो वे अपना टेस्ट आगाज करेंगे। बारबाडोस टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद में पोर्ट ऑफ स्पेन में जबकि तीसरा टेस्ट डोमिनिका के रोसेयू में खेलेगी।

टीम इस प्रकार है


माइकल क्लार्क (कप्तान), शेन वॉटसन (उपकप्तान), माइकल बीयर, एड कोवान, पीटर फोरेस्ट, ब्रैड हाडिन, रेयान हैरिस, बेन हिल्फेन्हास, माइक हसी, नाथन ल्योन, जेम्स पैटिनसन, रिकी पोंटिंग, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड और डेविड वॉर्नर। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पल्टन ने दी ईशान किशन को फेयरवेल पार्टी, क्या बोले कप्तान पंड्या (Video)

23 रन बनाकर आउट हुए वैभव, जापान के खिलाफ भी बल्ला खामोश (Video)

अपने जन्मदिन पर विंडीज टेस्ट कप्तान ब्रैथवेट ने तोड़ा सोबर्स का यह रिकॉर्ड

ICC के सबसे युवा प्रमुख बने जय शाह, पहली चुनौती चैंपियन्स ट्रॉफी

868 दिनों बाद मिली PV सिंधू को खिताबी जीत, संन्यास पर यह कहा (Video)