इस 36 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक 156 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अच्छी तरह से समझ सकता हूं कि मुझसे यह सवाल क्यों किया जा रहा है लेकिन मेरा मानना है कि मैं अभी टीम का हिस्सा बनने के लायक हूं और मैं ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में सक्षम हूं।’’
उन्होंने कहा कि यदि वह अच्छा प्रयास कर रहे हैं लेकिन उन्हें परिणाम नहीं मिल रहा है तो फिर संभवत: संन्यास लेने का वह समय होगा लेकिन अभी ‘‘मुझे नहीं लगता कि वह समय आ गया है।’’
पोंटिंग ने कहा कि वह भारत के सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ से प्रेरणा ले रहे हैं जिन्होंने दिखा दिया है कि वह टेस्ट स्तर पर अब भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। (भाषा)