सचिन तेंडुलकर की निगाह महाशतक पर

Webdunia
शनिवार, 10 मार्च 2012 (17:46 IST)
स्टार बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर रविवार से मीरपुर में शुरू होने वाले एशिया कप में 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार समाप्त करने के साथ ही एकदिवसीय बल्लेबाज के तौर पर आईसीसी रैंकिंग में अपनी स्थिति सुधारने की भी कोशिश करेंगे।

FILE
तेंडुलकर ने अपने 23 साल के करियर में 51 टेस्ट और 48 एकदिवसीय शतक लगाए हैं लेकिन पिछले साल आईसीसी विश्व कप के बाद से वह 100वां शतक नहीं लगा पाए हैं। इसके अलावा तेंडुलकर की वर्तमान रैंकिंग 29 है जो कि दिसंबर 1991 के बाद उनकी सबसे कम रैंकिंग है। तब वह 31वें स्थान पर खिसक गए थे। यह 38 वर्षीय बल्लेबाज अपने करियर में चोटी पर भी पहुंचा है।

सचिन पहली बार फरवरी 1996 में शीर्ष पर काबिज हुए थे। अन्य बल्लेबाजों में वर्तमान समय में तीसरे नंबर पर काबिज विराट कोहली और पांचवें नंबर के बल्लेबाज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी रैंकिंग में सुधार करना चाहेंगे। श्रीलंका के कुमार संगकारा, तिलकरत्ने दिलशान और दिनेश चंदीमल भी ऑस्ट्रेलिया की अपनी अच्छी फॉर्म एशिया कप में जारी रखना चाहेंगे। संगकारा ऑस्ट्रेलिया में हुई त्रिकोणीय श्रृंखला में 420 रन बनाने के कारण पांच पायदान ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। दिलशान टूर्नामेंट में सर्वाधिक 513 रन बनाने से दसवें स्थान पर काबिज हो गए हैं जबकि चंदीमल पहली बार शीर्ष 20 में पहुंचे हैं। उन्होंने 419 रन बनाए जिससे वह 18 पायदान आगे 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

एकदिवसीय टीम चैंपियनशिप की तालिका में मुख्य मुकाबला दूसरे स्थान के लिए है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का एक अप्रैल की समयसीमा तक शीर्ष पर काबिज रहना तय है। यह पिछले 11 साल में नौवां और लगातार तीसरा अवसर होगा जबकि ऑस्ट्रेलिया चोटी पर काबिज रहकर प्रतिष्ठित वनडे शील्ड और 1,75,000 डॉलर का चेक हासिल करेगा। ऑस्ट्रेलिया यदि वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचों एकदिवसीय मैच हार जाता है तभी वह दूसरे नंबर पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के पीछे खिसकेगा लेकिन ऐसी संभावना नहीं लगती है।

ऑस्ट्रेलिया को अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखने के लिए पांच मैचों की श्रृंखला में केवल एक जीत की दरकार रहेगी। दूसरे स्थान के लिए हालांकि कड़ा मुकाबला है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका तीसरे नंबर पर काबिज भारत से केवल एक अंक आगे हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के लोनवाबो सोतसोबे पहली बार अपने करियर में शीर्ष पर काबिज हुए हैं। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ छह विकेट लिए थे। उन्होंने पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल को पीछे छोड़ा। भारत के आर अश्विन दसवें नंबर पर काबिज हैं। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : रोहित तीसरे नंबर पर उतरें, पुजारा ने बताया कैसी होनी चाहिए दूसरे टेस्ट के लिए Playing 11

IND vs AUS : हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पर्थ का सबसे किफायती गेंदबाज एडिलेड टेस्ट से बाहर

IND vs AUS : मैकस्वीनी पूरी तरह से हैं तैयार, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज का दावा

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल