हाशिम अमला का नया कमाल

सबसे कम पारियों में 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

Webdunia
मंगलवार, 28 अगस्त 2012 (22:54 IST)
FILE
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन पूरे करके सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का नया रिकॉर्ड बनाया।

अमला ने अपनी 150 रन की पारी के दौरान 3000 रन पूरे किए। यह एकदिवसीय मैचों में उनकी 57वीं पारी थी। वह सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विव र िचर्ड्‍ स के नाम पर था, जो 69वीं पारी में 3000 रन तक पहुंचे थे।

रिचर्डस के बाद उनके हमवतन गोर्डन ग्रीनिज और दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान कोच गैरी कर्स्टन (दोनों 72 पारियां), भारत के विराट कोहली (75) तथा इंग्लैंड के ग्राहम गूच (76) और केविन पीटरसन (78) का नंबर आता है।

अमला ने अपना दसवां एकदिवसीय शतक पूरा किया और वह वनडे में सबसे कम पारियों में दस शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया।

इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 140 रन था जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2008 में बेनोनी में बनाया था। वह रिचर्डस, शेन वॉटसन और सनथ जयसूर्या के बाद चौथे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 150 या इससे अधिक रन की पारी खेली। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया