पक्षियों के लिये चीन बना रहा है हवाईअड्डा

Webdunia
मंगलवार, 7 मार्च 2017 (14:53 IST)
चीन में पक्षियों के लिए खासतौर पर एक हवाईअड्डा बनाया जा रहा है। सुनने में तो ये हैरानी भरा लगता है लेकिन चीन के एक शहर में पक्षियों के रास्ते पर ऐसे ही हवाईअड्डे की चर्चा जोरों पर है।
पक्षियों के लिए ठिकाना : इस नए नेचर रिजर्व को चीन के तियानजिन शहर में बनाए जाने की योजना है। यह तटीय नगर पक्षियों के प्रवास मार्ग पर स्थित होगा जहां से हर साल तकरीबन 5 करोड़ प्रवासी पक्षी गुजरते हैं।
 
अधिकतर हरा-भरा : इसका 61 हेक्टेयर क्षेत्र हरा-भरा नजर आ रहा है। एक हवाईअड्डे के लिहाज से यह अनोखा दिखता है। यहां पक्षियों के लिए रनवे बनाने पर भी विचार हो रहा है। यह पक्षियों के आराम करने का अच्छा ठिकाना साबित होगा।
 
आराम करें, उड़ान भरें : इस खास रिजर्व में तीन अलग अलग जल आवासीय व्यवस्थाएं बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया है, जैसे द्वीप समूह की कोई झील या दलदली क्षेत्र। पक्षियों के लिए 20 हेक्टेयर में जंगल जैसा इलाका भी तैयार किया जा सकता है।
 
सब पर लगेगी ड्यूटी : इस हवाईअड्डे में कोई भी चेक-इन ड्यूटी फ्री नहीं होगा। यहां की बर्ड सेंचुरी में आने वालें पर्यटकों के लिए आराम और मनोरंजन का स्थान तो होगा ही, साथ ही यहां से पक्षियों को भी देखा जा सकेगा।
 
शिक्षा और शोध का केंद्र : यहां आने वाले पर्यटकों के लिए पार्क में करीब 3,500 वर्ग फीट में शिक्षा व शोध केंद्र "वाटर पवेलियन" भी बनाया जाएगा। इस नई योजना के साथ चीन पक्षीविज्ञान के क्षेत्र में अपनी पैठ बनाना चाहता है।
 
अगले साल तक होगा तैयार : यह योजना ना केवल पक्षीविज्ञान के क्षेत्र में कारगर साबित होगी बल्कि प्रकृति और पक्षियों में दिलचस्पी रखने वालों के आकर्षण की केंद्र भी बनेगी। अगर सब कुछ योजनानुसार होता है तो पार्क 2018 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
 
(रिपोर्ट- हाना फुक्स/एए)
Show comments

अभिजीत गंगोपाध्याय के राजनीति में उतरने पर क्यों छिड़ी बहस

दुनिया में हर आठवां इंसान मोटापे की चपेट में

कुशल कामगारों के लिए जर्मनी आना हुआ और आसान

पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी परमाणु युद्ध की चेतावनी

जब सर्वशक्तिमान स्टालिन तिल-तिल कर मरा

MP में छेड़छाड़ को लेकर दलित दंपति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई, 10 लोगों के खिलाफ FIR

AAP नेताओं ने कभी निर्भया के लिए न्याय मांगा था, आज एक आरोपी का समर्थन कर रहे : स्वाति मालीवाल

पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज, ऐसा तो 8 साल का बच्चा भी नहीं करता

अगला लेख