बिना किसी खतरे के अमेजन की सैर

Webdunia
बुधवार, 4 मार्च 2015 (15:25 IST)
कहीं घात लगाये बैठा विशाल एनाकोंडा है तो कहीं पल भर में उधेड़ देने वाली पिरान्हा मछलियां। लेकिन इन खतरों के बिना भी आप अमेजन के वर्षावनों की सैर कर सकते हैं।
सर्च इंजन गूगल ने दक्षिण अमेरिका की अमेजन घाटी के वर्षावनों का बर्ड-आई व्यू तैयार किया है। गूगल ने इसे अपने स्ट्रीट व्यू के ताजा संस्करण में रिलीज किया है। इसकी तस्वीरें सोमवार को गूगल की डिजिटल मैप सर्विस में जारी की गईं।
 
इसके जरिए कोई भी यूजर अमेजन के वर्षावनों का नजारा किसी पंक्षी की तरह देख सकेंगे। अमेजन के वर्षावन दुनिया के सबसे समृद्ध जैव विविधता वाले इलाकों में से एक है। तस्वीरों के जरिए लोग अमेजन नदी और उसकी सहायक नदियों के ऊपर उड़ते हुए इलाकों को देख सकेंगे। स्ट्रीट व्यू नदियों के किनारे रहने वाले 17 स्थानीय समुदायों की जिंदगी भी दिखाएगा।
 
गूगल के मुताबिक ऐसा नजारा कैद करने के लिए उसकी तकनीकी टीम ने नाव के जरिए 500 किलोमीटर की यात्रा की। कैमरा टीम घने और दुश्वार जंगल में 20 किलोमीटर पैदल भी चली, ताकि लोगों को अमेजन के जंगलों में पैदल चलने का अहसास मिल सके।
 
पर्यावरण संरक्षण संगठन 'अमेजन सस्टेनेबल फाउंडेशन' के साथ मिलकर गूगल ने अमेजन के अनछुए इलाके को ट्रैकर नाम की डिवाइस से खंगाला। ट्रैकर तकनीक की मदद से कैमरा पेड़ पर चढ़ता हुआ ऊपर तक पहुंच जाता है।
 
अब तक स्ट्रीट व्यू के लिए गूगल ने कारों का इस्तेमाल किया था। यही वजह थी कि यूजर सिर्फ सड़कों और इलाके का पैनोरमा व्यू ही देख सकते थे।
 
ओएसजे/आरआर (एपी, गूगल)
Show comments

अभिजीत गंगोपाध्याय के राजनीति में उतरने पर क्यों छिड़ी बहस

दुनिया में हर आठवां इंसान मोटापे की चपेट में

कुशल कामगारों के लिए जर्मनी आना हुआ और आसान

पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी परमाणु युद्ध की चेतावनी

जब सर्वशक्तिमान स्टालिन तिल-तिल कर मरा

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत