ब्लॉग: ट्रंप को नहीं लोकतंत्र की परवाह

DW
गुरुवार, 5 नवंबर 2020 (08:48 IST)
रिपोर्ट कार्ला ब्लाइकर
 
यह अभी तक साफ नहीं हुआ है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव किसने जीता और शायद कुछ और समय तक साफ नहीं होगा। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि लोकतंत्र खतरे में है, भले ही बहुत से अमेरिकियों को ट्रंप के कदम स्वीकार्य हैं।
 
अमेरिका में चुनावी रात बिलकुल वैसी ही रही, जैसा कि बहुत से विश्लेषकों और चुनावी पंडितों ने सोचा था। कम से कम एक मायने में तो जरूर कि बुधवार की सुबह तक कोई भी उम्मीदवार स्पष्ट विजेता बनकर नहीं उभरा। बैटलग्राउंड कहे जाने वाले मिशिगन, विस्कोन्सिन और पेन्सिलवेनिया जैसे राज्य परिणाम में अब भी बहुत अहम भूमिका निभा सकते हैं लेकिन अंतिम नतीजे आने में समय लगेगा।
ALSO READ: क्या मेलानिया फिर से बन पाएंगी अमेरिका की फर्स्ट लेडी? पढ़िए ट्रंप की दिलचस्प लव स्टोरी
कोई हैरानी नहीं हुई, जब दोनों ही उम्मीदवारों ने मौजूदा स्थिति को पूरी तरह अनदेखा करते हुए अपने समर्थकों के सामने अपनी जीत का भरोसा जताया। डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उम्मीदवार जो बिडेन स्थानीय समय के अनुसार बुधवार तड़के अपने गृह राज्य डेलावेयर में अपने समर्थकों से मुखातिब हुए।
 
बिडेन ने कहा कि हमें पता था कि इसमें समय लगने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने जीत के लिए इलेक्टोरल कॉलेज के 270 वोट पाने के लिए वे  अभी जहां तक पहुंचे हैं, उस पर उन्होंने संतोष जताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक 1-1 वोट, 1-1 मतपत्र नहीं गिन लिया जाएगा, तब तक काम खत्म नहीं होगा।
 
इस बार अमेरिकी चुनाव में 3 तरह के वोट हैं। पहले वोट हैं चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर पड़ने वाले वोट। दूसरे, मतदान केंद्र पर पहले जाकर दिए जाने वाले वोट और तीसरे वोट हैं डाक मत पत्र वाले। इसीलिए सभी वोटों को गिनने में कई दिन लग सकते हैं। यह पूरी तरह से वैध लोकतांत्रिक प्रक्रिया है।
 
हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नजर में यह 'चुनाव में धांधली' के लिए डेमोक्रेट्स की कोशिश है। बुधवार को बिना सबूत उन्होंने ट्वीट कर यह आरोप लगाया। ट्रंप की इस बात पर किसी को हैरानी तो नहीं होनी चाहिए, फिर भी उनका रवैया परेशान तो करता ही है।
 
बुधवार की सुबह दिए अपने भाषण में ट्रंप ने कई राज्यों में स्पष्ट जीत का दावा किया जबकि वहां अभी इतने वोटों की गितनी नहीं हो पाई थी कि किसी को विजेता घोषित किया जा सके। खासतौर से उन्होंने पेन्सिलवेनिया में अपनी बढ़त का जिक्र किया, इस बात का कोई जिक्र किए बिना कि वहां किस प्रकार के मत पत्रों की गिनती होनी बाकी है।
 
डाक के जरिए मिले बहुत सारे मतपत्रों को अभी खोला जाना है। विशेषज्ञों का मानना है कि रिपब्लिकन समर्थकों की तुलना में डेमोक्रेटिक समर्थकों ने ज्यादा डाक मतपत्रों का इस्तेमाल किया है इसीलिए ट्रंप नहीं चाहेंगे कि उन्हें गिना जाए। लेकिन डेमोक्रेट्स को भी अभी मैदान नहीं छोड़ना चाहिए। जिन राज्यों में नतीजे आने बाकी हैं, उनमें से कई में ट्रंप आगे हो सकते हैं, लेकिन बहुत सारे वोटों की गिनती होनी अभी बाकी है, जो बिडेन को मिल सकते हैं।
 
स्थिति कुछ कुछ 2016 जैसी दिख रही है, लेकिन अभी तक सब कुछ खत्म नहीं हुआ है। ट्रंप अपनी जीत की भी घोषणा कर रहे हैं और वोटों की गिनती को 'बड़ी धांधली' भी बता रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि वे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। इन सब बातों से वह लोकतंत्र में वोट पड़ने और उन्हें गिने जाने की प्रक्रिया के प्रति असम्मान प्रकट कर रहे हैं, वह भी महामारी के इस साल 2020 में।
 
ट्रंप के कदमों की स्वीकार्यता
 
बहुत से उदारवादी अमेरिकियों ने सोचा था कि बिडेन स्पष्ट विजेता के तौर पर उभरेंगे और टक्कर इतनी कांटे की नहीं होगी। आखिरकार उनके उम्मीदवार ने एक ऐसे राष्ट्रपति के खिलाफ चुनाव लड़ा है, जो अमेरिका में मुसलमानों के आने पर रोक लगाना चाहता है जिसने महिला अमेरिकी सांसदों पर नस्लीय हमले किए हैं जिसने अपने प्रतिद्वंद्वी को नीचा दिखाने के लिए यूक्रेन के साथ अमेरिकी सैन्य सहायता की सौदेबाजी करने के लिए महाभियोग का सामना किया और जिसके नेतृत्व में अब तक ढाई लाख लोग कोरोना महामारी से मारे गए हों। यह फेहरिस्त बहुत लंबी है।
 
इन सब बातों के बावजूद बड़ी संख्या में अमेरिकी लोगों ने ट्रंप को वोट दिया है। बीते 4 साल में ट्रंप के कदमों से साफ है कि अमेरिका में क्या क्या स्वीकार्य है? और यह दुख की बात है भले ही राष्ट्रपति चुनाव का विजेता कोई भी बने।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

मेघालय में जल संकट से निपटने में होगा एआई का इस्तेमाल

भारत: क्या है परिसीमन जिसे लेकर हो रहा है विवाद

जर्मनी: हर 2 दिन में पार्टनर के हाथों मरती है एक महिला

ज्यादा बच्चे क्यों पैदा करवाना चाहते हैं भारत के ये राज्य?

बिहार के सरकारी स्कूलों में अब होगी बच्चों की डिजिटल हाजिरी

सभी देखें

समाचार

इमरान खान की रिहाई के लिए हजारों कार्यकर्ता पाकिस्तान की सड़कों पर, बेगम बुशरा कर रही अगुवाई

सीएम माझी ने की सुभद्रा योजना की शुरुआत, पात्र महिलाओं को 5 वर्षों में मिलेंगे 50 हजार रुपए

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लंदन पहुंचे, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

अगला लेख