नसीहत के लिए करंट

Webdunia
बुधवार, 5 नवंबर 2014 (11:31 IST)
अमेरिका की एक कंपनी ने कलाई का ऐसा पट्टा तैयार किया है जो लोगों की बुरी आदतें छुड़ा सकता है। बुरी आदतों को करने पर कलाई का पट्टा बिजली का करंट देता है जिससे उसे पहनने वाला दोबारा उसे करने से बचता है।

इस खास पट्टे का इस्तेमाल करने वाला अपनी बुरी आदत से निपटने के लिए सजा का चुनाव करता है। करंट के पट्टे का इस्तेमाल करने वाला अपने हिसाब से सजा चुनता है। इनमें वाइब्रेशन या ध्वनि चेतावनी से लेकर बिजली के हल्के झटके तक की सजा शामिल हैं। बिजली का झटका 300 वोल्ट्स तक हो सकता है।

इस पट्टे के साथ मुमकिन है कि यूजर को उसके मोबाइल फोन के इस्तेमाल से भी रोका जा सकता है। अगर यूजर समय रहते अपनी पढ़ाई या फिर योजना के मुताबिक काम कर लेता है तो उसे वित्तीय इनाम दिया जा सकता है या फिर उसके दोस्त को इसकी सूचना पहुंचाई जा सकती है।

कलाई पर बांधने वाले पट्टे को बॉस्टन की एक कंपनी ने तैयार किया है। इसमें एक ब्लूटूथ रेडियो लगा है जो स्मार्टफोन ऐप के साथ जुड़ा है। उदाहरण के लिए अगर यूजर समय पर दफ्तर पहुंचता है तो इसके जरिए पता चल सकता है। इस उपकरण का नाम पावलोक है। यह रूसी साइकोलॉजिस्ट इवान पावलोक के नाम पर रखा गया है।

पावलोक जब भी अपने कुत्ते को खाना देते थे तो घंटी बजा देते थे। पावलोक का दावा है कि वह यूजर को अपना व्यवहार बदलने में मदद करेगा। साथ ही यह यूजर की क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा ताकि वह जैसा व्यक्ति बनना चाहता है उसके लिए अपने व्यवहार में जरूरी बदलाव कर सके। यह उपकरण अगले साल अप्रैल में बाजार में आएगा। कंपनी का कहना है कि उसे अभी ही एक हजार प्री ऑर्डर मिल चुके हैं।

एए/एमजे (डीपीए)
Show comments

अभिजीत गंगोपाध्याय के राजनीति में उतरने पर क्यों छिड़ी बहस

दुनिया में हर आठवां इंसान मोटापे की चपेट में

कुशल कामगारों के लिए जर्मनी आना हुआ और आसान

पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी परमाणु युद्ध की चेतावनी

जब सर्वशक्तिमान स्टालिन तिल-तिल कर मरा

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत