यरुशलम में दहशत भरे दिन

Webdunia
बुधवार, 26 नवंबर 2014 (11:38 IST)
यरुशलम की एक आम सुबह। बाजार लोगों से पटा हुआ है, दुकानों में चहल पहल है। ऐसा लगता है जैसे दो दिन पहले हुए हमलों का शहर पर कोई असर ही ना पड़ा हो। लेकिन लोगों से बात करने पर दहशत का अंदाजा होता है।

यरुशलम में रहने वाले इस्राएलियों और फिलिस्तीनियों को दशकों से दहशत में जीने की आदत है। लेकिन पिछले कुछ महीनों में डर का माहौल और बढ़ गया है। दिन दहाड़े आम नागरिकों पर हमले होते हैं। कोई नहीं जानता कि अगले पल क्या हो जाए। इसी बाजार के एक कैफे में बैठी आयलत ब्लास का कहना है कि शहर के इस हालात के साथ जीना आसान नहीं, 'यह बहुत डरावना है। मुझे गलियों से गुजरते हुए भी डर लगता है। भगवान जाने कब क्या होगा।'

कैफे के बाहर खड़ा टैक्सी ड्राइवर शादी भी इस डर को बखूबी जानता है। शादी अरब मूल का है। हाल ही में एक फिलिस्तीनी बस ड्राइवर का शव बस में ही टंगा मिला। उसी की बात करते हुए शादी कहता है, 'मुझे इतने सालों में यहां रहने और काम करने में इतना डर नहीं लगा जितना कि अब लगने लगा है। खास कर उस बस ड्राइवर की मौत के बाद।' इसराइली पुलिस कहती है कि ड्राइवर ने आत्महत्या की, पर फिलिस्तीनी लोगों का मानना है कि धर्म के नाम पर उसका कत्ल किया गया।

शादी अपना पूरा नाम नहीं बताना चाहता। शहर के कुछ रास्तों पर जाते उसे अब डर लगता है, 'मैं कोशिश करता हूं कि यहूदियों के धार्मिक इलाकों से ना गुजरूं क्योंकि मुझे डर है कि मुझे उसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है।' टैक्सी में किसे बिठाना है, किसे नहीं, इसका भी वह ध्यान रखने लगा है, 'अगर कोई यहूदी जोड़ा है, तो उसे मैं टैक्सी में बैठने देता हूं, उनसे तो कोई खतरा नहीं होना चाहिए। लेकिन अगर तीन जवान लड़के हैं, और अगर वे देखने में बहुत धार्मिक हैं, तो मैं मना कर देता हूं।'

पिछले कुछ महीनों में शहर में हमले बढे हैं। मंगलवार को जिस तरह से यहूदियों के प्रार्थनास्थल पर हमला हुआ, उसे अब तक का सबसे बुरा हमला बताया जा रहा है। आयलत ब्लास के साथ कैफे में बैठे डेनियल मकोवर का कहना है, 'मैं सिपाही हुआ करता था। हमें ऐसी जगह तैनात किया जाता था जो विवादित हैं। लेकिन यह डरावना है कि ऐसी जगह हमला हुआ है जिस पर कोई विवाद ही नहीं है, एक यहूदी पूजाघर में।'

मंगलवार के हमले के बाद लोगों में दहशत बढ़ गई है।‍ फिलिस्तीनी अबीर निजमेह बताती हैं कि लोग अब अपने साथ चाकू ले कर चलते हैं, 'हमें डर है कि लोग बदला लेना चाहेंगे। हालात यकीनन बिगड़ेंगे, दोनों ही तरफ से। हम जानते हैं कि सभी यहूदी ऐसे नहीं हैं, पर हालात अचानक ही बिगड़ सकते हैं।'

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने येरुशलम में यहूदियों के धर्मस्थल पर हुए हमले की कड़ी आलोचना की है और इसराइल और फिलिस्तीन के नेताओं से शांति स्थापित करने की अपील की है। इस हमले में चार रब्बी और एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है।

रिपोर्ट आईबी/एएम (एएफपी)
Show comments

अभिजीत गंगोपाध्याय के राजनीति में उतरने पर क्यों छिड़ी बहस

दुनिया में हर आठवां इंसान मोटापे की चपेट में

कुशल कामगारों के लिए जर्मनी आना हुआ और आसान

पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी परमाणु युद्ध की चेतावनी

जब सर्वशक्तिमान स्टालिन तिल-तिल कर मरा

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत