ब्लॉग: प्रेम विवाह यानी लड़कियों के लिए जोखिमभरा फैसला

DW
शनिवार, 21 जनवरी 2023 (16:49 IST)
-कौशिकी कश्यप
 
भारत में कई बार अपनी मर्जी से जीवनसाथी चुनने का मतलब मां-बाप से रिश्ते का खत्म हो जाना होता है। ऐसे हालात में अगर पार्टनर साथ छोड़ दे तो लड़कियों की मदद के लिए दूसरे रास्ते भी बंद हो जाते हैं। हालांकि कुछ दशक पहले की तुलना में अब लड़कियों को फैसले लेने के मौके मिल रहे हैं और वे अपने शहर-गांवों में या बाहर निकलकर मर्जी और पसंद के काम कर रही हैं।
 
'तुम्हारी शादी हम नहीं कराएंगे, तुम उसके साथ कैसे गई,' 'मेरी बेटी मर गई है, मुझे बेटी नहीं चाहिए।' मां-पिता से यह सुनने के बाद 25 साल की कैटरीना ने अपना घर छोड़ने और बॉयफ्रेंड से शादी कर उसके साथ रहने का फैसला किया।
 
इसे भारत का समाज 'भागकर शादी करने' का नाम देता है। कैटरीना ने अपने परिवार और समुदाय के दिए गए मानदंडों और नियमों का पालन नहीं किया इसलिए उन्होंने परिवार से संबंध खो दिए और इसके साथ ही अधिकार भी खो दिये।
 
स्वीडन की लुंड यूनिवर्सिटी की काइसा नाइलिन ने एक थीसीस स्टडी में बेंगलुरु की 10 महिलाओं के प्रेम-विवाह के अनुभवों और उनके असर का जिक्र किया है। यह कहानी उसी का एक हिस्सा है। दरअसल, कैटरीना का यह अनुभव सामाजिक बहिष्कार और अलगाव का अनुभव है जिससे अक्सर अपनी पसंद का पार्टनर चुनने पर लड़कियों को गुजरना पड़ता है। यह खुलेआम भारतीय समाज में दिखता है।
 
दिल्ली में 27 साल की श्रद्धा वॉकर की बर्बर हत्या का इतने महीनों बाद पर्दाफाश होना इन मामलों का एक और भयानक उदाहरण है। हत्या का मामला करीब 6 महीने बाद खुला। मुंबई की रहने वाली श्रद्धा की हत्या का आरोप उसके लिव-इन पार्टनर 28 साल के आफताब अमीन पूनावाला पर है। अब सामने आई जानकारी के मुताबिक आरोपी ने शव को छिपाने के लिए उसके टुकड़े कर दिये। वे दोनों दिल्ली में रह रहे थे और करीब 3 साल तक लिव-इन पार्टनर रहे। सोशल मीडिया पर लोग इसे प्यार का डरावना रूप बता रहे हैं।
 
श्रद्धा और उन जैसी लड़कियों को ऐसी कीमत इसलिए भी चुकानी पड़ती है, क्योंकि अपनी मर्जी से शादी का फैसला लेने के लिए उन्हें बहुत कुछ दांव पर लगाना पड़ता है। श्रद्धा की अपने पिता से आखिरी बार साल 2021 में फोन पर बातचीत हुई थी। मां-बाप बच्चों के लिए एक सपोर्ट सिस्टम हैं, जो आसानी से उपलब्ध होते हैं। लेकिन श्रद्धा अपने परिवार से कट गई थी, क्योंकि उसके रिश्ते को मां-बाप ने स्वीकार नहीं किया था।
 
प्रेम विवाह को सफल बनाने का दबाव
 
अलग धर्म या अलग जाति में या अपनी मर्जी से शादी करने वाली महिलाओं के लिए घरेलू दुर्व्यवहार, हिंसा के खिलाफ मदद लेना मुश्किल होता है, क्योंकि ज्यादातर मामलों में, परिवार उन्हें 'अस्वीकार' कर देता है। आगे चलकर अगर पति या पार्टनर अच्छा बर्ताव करने वाला इंसान नहीं निकला तो लड़कियों में अपराधबोध पैदा होता है कि वे एक गलत कदम उठा चुकी हैं।
 
वे डर और संकोच के मारे अपने साथी के बारे में शिकायत नहीं करतीं, क्योंकि ये उनके परिवार की 'चेतावनी' और पूर्वाग्रहों की पुष्टि करेगा। लड़कियां इस दबाव से गुजरती हैं कि उन्हें किसी तरह रिश्ते को ठीक बनाए रखना है क्योंकि '...हमने तो पहले ही कहा था कि ऐसा होगा।' कहने वाले परिवार और रिश्तेदारों को नकार कर उन्होंने अपने दम पर एक मुश्किल फैसला लेने का साहस किया होता है।
 
पीड़ितों को अलगाव का नुकसान
 
मीडिया से बात करते हुए श्रद्धा के 59 साल के पिता मदन वॉकर ने कहा है कि आफताब और श्रद्धा का रिश्ता उन्होंने नकार दिया था, क्योंकि दोनों का धर्म अलग था। वे कहते हैं, 'मैं उसे कई बार समझा चुका था, लेकिन उसने कभी मेरी बात नहीं मानी। इसलिए मैंने उससे बात नहीं की।' उन्होंने कहा है कि श्रद्धा उनकी बात मान लेती तो जिंदा होती।
 
श्रद्धा ने एक मुश्किल फैसला लिया था, क्योंकि उसके पास और कोई विकल्प नहीं था। दूसरी तरफ आफताब ने मां-बाप के इसी रवैये का फायदा उठाया। श्रद्धा की मां की मौत हो चुकी थी। आफताब को पता था कि कोई भी श्रद्धा तक पहुंचने की कोशिश नहीं करेगा- ना तो उसका परिवार और ना ही उसके दोस्त, क्योंकि वह उनसे कटी हुई थी।
 
प्रेम विवाह यानी जोखिमभरा फैसला?
 
ऑनलाइन मैचमेकिंग सर्विस ट्रूली मैडली के भारत में 1.1 करोड़ से भी ज्यादा यूजर हैं। इसे भारतीय समाज के ताने-बाने के बीच बड़ा आंकड़ा माना जा सकता है। ऐसे और भी कई ऐप हैं जो खूब चलन में हैं, लेकिन जोड़ों का प्रेम विवाह तक नहीं पहुंच पाता।
 
2018 में 1,60,000 से ज्यादा परिवारों के सर्वे में, 93% विवाहित भारतीयों ने कहा कि उनकी शादी अरेंज यानी मां-बाप की मर्जी से हुई थी। सिर्फ 3% ने 'लव मैरिज' की थी और अन्य 2% ने 'लव-कम-अरेंज्ड मैरिज' की थी। 2021 की प्यू रिसर्च बताती है कि भारत में 80% मुसलमानों की राय है कि उनके समुदाय के लोगों को दूसरे धर्म में शादी करने से रोकना महत्वपूर्ण है, वहीं ऐसी ही राय 65% हिन्दू रखते हैं।
 
हालांकि कुछ दशक पहले की तुलना में अब लड़कियों को फैसले लेने के मौके मिल रहे हैं। वे अपने शहर-गांवों में या बाहर निकलकर आसानी से मर्जी और पसंद के काम कर रही हैं। इसका श्रेय शैक्षिक विस्तार, डेटिंग ऐप जैसे तकनीकी परिवर्तन और विदेशी प्रभाव को दिया जाता है। कई लोग इसे सामाजिक-आर्थिक बदलाव की एक बड़ी प्रक्रिया के अनिवार्य हिस्से के तौर पर भी देखते हैं, लेकिन स्थानीय मान्यताओं और संस्कृतियों की कई परतें हैं जिनसे समाज और परिवार के बुजुर्ग अब तक बाहर नहीं निकल सके हैं। ऐसे में लड़कियों को ये आजादी जोखिमों के साथ मिल रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

भारत और पाकिस्तान के बीच नदी परियोजनाओं पर क्या है विवाद

10 बिन्दुओं में समझिए आपातकाल की पूरी कहानी

अलविदा रणथंभौर की रानी 'एरोहेड', बाघिन जिसके जाने से हुआ जंगल की एक सदी का अंत

मेघालय ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बनाई कार्य योजना

ईरान की सैन्य क्षमता से अब दुनिया में दहशत

सभी देखें

समाचार

उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर

मानसून सत्र में गूंजेंगे कौनसे मुद्दे, INDIA Alliance की बैठक में बना फुल प्लान, 24 पार्टियां शामिल, AAP ने क्यों बनाई दूरी

पंजाब में AAP को झटका, विधायक अनमोल गगन मान का इस्तीफा, राजनीति को भी कहा अलविदा

अगला लेख