रात में चमकने वाली सड़क

Webdunia
शुक्रवार, 28 नवंबर 2014 (11:48 IST)
नीदरलैंड्स को दुनिया भर में साइकलों के लिए जाना जाता है। लोग यहां कारों से कम, साइकिलों से चलना ज्यादा पसंद करते हैं। अब यहां साइकिल वालों के लिए एक ऐसी सड़क बनाई गयी है जो अंधेरे में चमक उठती है।

रात होते ही यह सड़क नीले और हरे रंगों में जगमगाने लगती है। इसका नाम है फान गॉग रूजगार्ड साइकल लेन। यह रोशनी बल्बों की नहीं, पत्थरों की है।

पत्थरों का पैटर्न मशहूर पेंटर फान गॉग की पेंटिंग 'स्टारी नाइट' से प्रेरित है। फान गॉग को गुजरे 125 साल हो चुके हैं पर आज भी लोग उनकी बनाई पेंटिंग देखने एम्स्टर्डम पहुंचते हैं।

ये पत्थर दिन में सूरज की रोशनी से चार्ज हो जाते हैं और रात भर जगमगाते रहते हैं। हालांकि इनकी रोशनी को पूरी रात बरकरार रखने के लिए थोड़ी बिजली की भी जरूरत पड़ती है।

इस सड़क को डिजाइन किया है डान रूजगार्ड ने जो अंधेरे में अपनी रोशनी की कला के लिए मशहूर हैं। इस प्रोजेक्ट के जरिए वे भविष्य कि लिए ऐसी सड़कों का उदाहरण पेश कर रहे हैं जिनके लिए अलग से बिजली का इंतजाम नहीं करना पड़ेगा।

नीदरलैंड्स सरकार ने 2050 तक कार्बन डायोक्साइड उत्सर्जन को 95 फीसदी कम करने का लक्ष्य रखा है। सरकार को उम्मीद है कि साइकिलों और इस तरह की सड़कों के निर्माण से वह अपने लक्ष्य तक पहुंच सकेगी।

नीदरलैंड्स के वित्त मंत्री हेंक कांप ने कहा है कि सरकार हर साल दो अरब यूरो का निवेश कर रही है, 'हमने साइकिल की सड़क से शुरुआत की है, धीरे-धीरे हम बसों और कारों तक पहुंचेंगे। हम इसमें भारी निवेश कर रहे हैं।-

नीदरलैंड्स में इस तरह की ऊंची साइकलों का चलन है। इन्हें हॉलांडराड यानि हॉलैंड की साइकिल कहते हैं। माना जाता है कि देश में आबादी से ज्यादा साइकिलें मौजूद हैं।
Show comments

अभिजीत गंगोपाध्याय के राजनीति में उतरने पर क्यों छिड़ी बहस

दुनिया में हर आठवां इंसान मोटापे की चपेट में

कुशल कामगारों के लिए जर्मनी आना हुआ और आसान

पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी परमाणु युद्ध की चेतावनी

जब सर्वशक्तिमान स्टालिन तिल-तिल कर मरा

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत