इसराइल में पीएम नेतन्याहू के मोर्चे की जीत

Webdunia
बुधवार, 4 मार्च 2020 (10:36 IST)
2 हफ्ते में इसराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा शुरू हो रहा है। इसके बावजूद एक्जिट पोल के अनुसार 70 वर्षीय कंजरवेटिव नेता रविवार को हुए संसदीय चुनावों में जीत की ओर बढ़ रहे हैं।
 
इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने खुद चुनावों में भारी जीत का दावा किया है लेकिन स्पष्ट नहीं है कि उनका दक्षिणपंथी धार्मिक मोर्चा संसद में बहुमत हासिल कर पाएगा या नहीं? 1 साल के अंदर हुए तीसरे चुनाव में नेतन्याहू की कंजरवेटिव लिकुड पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और उसे 36 से 37 सीटें मिलने की संभावना है।
ALSO READ: इसराइली चुनाव के exit poll में नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को बढ़त
नेतन्याहू को चुनौती दे रहे 60 वर्षीय बेनी गांत्स के मध्यमार्गी मोर्चे को 32 से 34 सीटें मिलेंगी और वह संसद में दूसरा सबसे ताकतवर गुट होगा। टीवी चैनलों के एक्जिट पोल में नेतन्याहू के कंजरवेटिव मोर्चे को करीब 60 सीटें मिलेंगी जबकि वामपंथी मोर्चे को 52 से 54 सीटें। इसराइल की संसद में 120 सीटें हैं और सरकार बनाने वाले मोर्चे को 61 सीटों की जरूरत होगी।
 
चुनावों में बेन्यामिन नेतन्याहू की जीत ऐसे समय में हुई है, जब 2 हफ्ते बाद उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा शुरू हो रहा है। इसराइली महाधिवक्ता ने नेतन्याहू पर धोखाधड़ी, निष्ठाहीनता और रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है। मुकदमे में मीडिया पर असर डालने की कोशिश, उद्यमियों के साथ संदिग्ध गलत डील और राजनीतिक समर्थन के बदले दोस्ताना उद्यमियों से लक्जरी तोहफे शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने इन आरोपों से इंकार किया है।
 
नेतन्याहू की प्रतिक्रिया
 
एक्जिट पोल में जीत की संभावना पक्की होने के बाद चुनावी जीत पर टिप्पणी करते हुए नेतन्याहू ने ट्वीट किया कि इसराइल की भारी जीत। इसके पहले उन्होंने दिल की इमोजी ट्वीट की थी और लिखा था, शुक्रिया। संसद अध्यक्ष यूली एडेलश्टाइन ने ट्वीट किया है कि लिकुड पार्टी जल्द ही मजबूत और अच्छी सरकार बनाएगी।
 
नेतन्याहू के प्रतिद्वंद्वी गांत्स ने अपनी पार्टी के 10 लाख से ज्यादा वोटरों का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि हम आपके लिए भविष्य में भी संघर्ष करते रहेंगे।
 
नेतन्याहू के दक्षिणपंथी मोर्चे में उनकी लिकुड पार्टी के अलावा रक्षामंत्री नफ्ताली बेनेट का जमीना मोर्चा और धार्मिक पार्टियां शामिल हैं। चुनावों में धुर दक्षिणपंथी ओजमा येहूडिट 3.25 प्रतिशत वोट की बाधा पार करने में विफल रहा और संसद में पहुंचने में कामयाब नहीं हुआ।
 
मध्यमार्गी वाम मोर्चे में बेनी गांत्स की ब्लू व्हाइट मोर्चे के अलावा लेबर पार्टी के उदारवादी मोर्चे अरब लिस्ट भी शामिल है। एक्जिट पोल के मुताबिक अरब पार्टियों को 14 से 15 सीटें मिलेंगी, लेकिन उन्हें सरकारी गठबंधन का संभावित सहयोगी नहीं माना जाता है।
 
इसराइल के पूर्व रक्षामंत्री अल्ट्रा राइट एविग्डोर लीबरमन को इन चुनावों में भी 'किंगमेकर' माना जा रहा है। उनकी पार्टी हमारा घर इसराइल को पोल के अनुसार 6 से 7 सीटें मिली हैं। पिछले साल अप्रैल में हुए चुनावों के बाद लीबरमन ने नेतन्याहू से समर्थन वापस ले लिया था। इस विवाद की वजह अत्यंत धार्मिक पुरुषों के लिए अनिवार्य सैनिक सेवा को लेकर नेतन्याहू के धार्मिक सहयोगियों के साथ झगड़ा था।
 
फिलीस्तीनी प्रतिक्रिया
 
फिलीस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के एक वरिष्ठ सहयोगी ने नेतन्याहू की संभावित जीत की आलोचना की है और कहा है कि चुनावों में कब्जे वाले वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों के अधिग्रहण की जीत हुई है। फिलीस्तीनी मुक्ति संगठन पीएलओ के महासचिव साएब एरेकात ने कहा कि बस्तियों, अधिग्रहण और नस्लवाद की जीत।
 
फिलीस्तीनी मामालों पर प्रमुख वार्ताकार रहे साएब एरेकात ने कहा कि नेतन्याहू ने यह फैसला किया है कि कब्जे को जारी रखना और विवाद इसराइल के लिए प्रगति और समृद्धि लाएगा इसलिए उन्होंने विवाद और रक्तपात की आधारशिला को मजबूत करने का चुनाव किया है।
 
नेतन्याहू वेस्ट बैंक और जॉर्डन की घाटी में यहूदी बस्तियों वाले फिलीस्तीनी इलाकों का अधिग्रहण करना चाहते हैं। उनके इन विचारों का अमेरिका ने भी समर्थन किया है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यपूर्व शांति योजना में ये कदम शामिल हैं। इस योजना में एक अलग फिलीस्तीनी राज्य की बात कही गई है लेकिन उसके लिए गंभीर शर्तें भी लगाई गई हैं। फिलीस्तीनियों ने ट्रंप की योजना को पूरी तरह ठुकरा दिया है।
 
एक साल में तीसरा चुनाव
 
इसराइल में ये संसदीय चुनाव पिछले 1 साल में हुआ तीसरा चुनाव था। अप्रैल और सितंबर में हुए चुनावों के बाद कोई भी गठबंधन सरकार बनाने में कामयाब नहीं हुआ था। हालांकि गांत्स की पार्टी को 33 सीटें मिली थीं लेकिन प्रधानमंत्री के पद पर उन्हें सिर्फ 54 सांसदों का समर्थन मिला जबकि नेतन्याहू को 55 सांसदों ने समर्थन दिया। दोनों बहुमत गठबंधन बनाने में सफल नहीं हुए।
 
हालांकि कोरोना वायरस को लेकर इसराइल में भी चिंता का माहौल है लेकिन मतदाताओं की भागीदारी अपेक्षाकृत अच्छी रही और करीब 71 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। सितंबर में हुए चुनावों में 69.4 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था।
 
कई शहरों में कोरोना वायरस के कारण घरों में क्वारैंटाइन में रह रहे लोगों के लिए अलग सुरक्षित मतदान केंद्र बनाए गए थे। तेल अवीव के निकट चोलोन शहर में स्थानीय निवासियों ने ऐसे एक मतदान केंद्र को खोलने का विरोध किया जिसकी वजह से पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसराइल में करीब 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। करीब 5,600 लोग अपने घरों में क्वारैंटाइन में हैं।
 
चुनाव नतीजों की औपचारिक घोषणा करीब 1 हफ्ते बाद होने की संभावना है। उसके बाद राष्ट्रपति रॉयेवेन रिवलिन के पास प्रधानमंत्री नियुक्त करने के लिए हफ्तेभर का समय होगा। आमतौर पर संसद की सबसे बड़ी पार्टी के नेता को नई सरकार बनाने के लिए कहा जाता है। उसके पास गठबंधन बनाने के लिए 6 हफ्ते का समय होता है इसलिए अगले महीने से पहले नई सरकार बनाने की संभावना नहीं है।
 
आंकड़ों के हिसाब से लिकुड और ब्लू व्हाइट का महागठबंधन भी बन सकता है लेकिन नेतन्याहू ने चुनाव प्रचार के दौरान कंजरवेटिव सरकार बनाने की घोषणा की थी जबकि गांत्स भ्रष्टाचार कांड के कारण महागठबंधन में नेतन्याहू को नहीं चाहते।
 
एमजे/एए (डीपीए, एएफपी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

साइबर फ्रॉड से रहें सावधान! कहीं digital arrest के न हों जाएं शिकार

भारत: समय पर जनगणना क्यों जरूरी है

भारत तेजी से बन रहा है हथियार निर्यातक

अफ्रीका को क्यों लुभाना चाहता है चीन

रूस-यूक्रेन युद्ध से भारतीय शहर में क्यों बढ़ी आत्महत्याएं

सभी देखें

समाचार

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Indore : 3 वर्षीय बच्ची से अश्लील हरकत, स्‍कूल कर्मचारी पर आरोप, अभिभावकों ने किया हंगामा

Kolkata : 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म और हत्या, आरोपी को मिली मौत की सजा, कोर्ट ने बताया दुर्लभतम अपराध

अगला लेख