कोविड: हांगकांग में लाशों को रखने के लिए कम पड़ रही है जगह

DW
सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (19:51 IST)
हांगकांग में कोविड से इतने लोगों की मौत हो गई है कि अस्पतालों और मुर्दाघरों में लाशों को रखने के लिए जगह कम पड़ रही है। संक्रमण के मामलों और संक्रमण से मरने वालों की संख्या रिकॉर्ड स्तरों को छू रही है।
 
हांगकांग में कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप और गहराता जा रहा है और नियंत्रण पाने की सरकार की कोशिशों पर हावी होता जा रहा है। हांगकांग के पब्लिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रमुख टोनी लिंग ने बताया कि पूरे शहर के अस्पतालों में दर्जनों लाशें मुर्दाघरों तक पहुंचाए जाने का इंतजार कर रही हैं।
 
उन्होंने बताया कि मानव संसाधनों और भंडारण क्षमता की इतनी कमी है कि इन लाशों को पहुंचाए जाने में अभी और समय लगेगा। सरकार और अस्पताल प्राधिकरण ने टिप्पणी के लिए अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया था।
 
एक सप्ताह में 300 की मौत
 
2020 में महामारी की शुरुआत से लेकर अभी तक हांगकांग में कोरोनावायरस की वजह से 600 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। यह संख्या इसी तरह के दूसरे बड़े शहरों के आंकड़ों के मुकाबले कम ही है।
 
लेकिन अब यह संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को एक ही दिन में 83 लोगों की मौत हो गई है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। पिछले 1 सप्ताह में करीब 300 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से अधिकांश लोगों ने टीका नहीं लगवाया था।
 
हांगकांग में ऐसे बुजुर्ग बड़ी संख्या में हैं जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है। कई लोगों ने दुष्परिणामों की वजह से टीका नहीं लगवाया तो कई लोगों ने 2021 में वायरस को नियंत्रण में रखने में हांगकांग की सफलता की वजह से नहीं लगवाया।
 
हांगकांग की आबादी करीब 74 लाख है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इसी तरह कोविड से मौतों का सिलसिला चलता रहा तो मई के मध्य तक मरने वालों की कुल संख्या 3,206 हो जाएगी। 2020 के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हांगकांग में हर महीने औसतन 4,000 लोगों की मौत हो जाती है।
 
दुनिया में सबसे कड़े नियम
 
शहर ने दृढ़ता से 'डाइनैमिक जीरो' कोरोनावायरस नीति लागू की है जिसका उद्देश्य चीनी मुख्य भूभाग की तरह ही हर ऑउटब्रेक पर नियंत्रण पाना है। इस नीति के तहत हांगकांग में महामारी की शुरुआत के मुकाबले अभी बेहद कड़े कदम लागू किए हुए हैं।
 
यहां पहले से ही जो नियम लागू थे वो दुनिया में सबसे कड़े थे और धीरे धीरे नए नियमों को भी जोड़ा गया है। शहर में अभी तक संक्रमण के कुल 1,71,000 मामले सामने आए हैं। इनमें से करीब 1,60,000 मामले फरवरी के बाद से ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से सामने आए हैं।
 
पहले मरने वालों के बारे में विस्तृत जानकारी भी आसानी से उपलब्ध नहीं थी, लेकिन हाल के दिनों में यह स्थिति बदली है और सरकार ने प्रेस वार्ताओं में बताया है कि मरने वालों में अधिकांश लोगों ने टीका नहीं लगवाया था।
 
हांगकांग की नेता कैरी लैम ने कहा कि चीन के विशेषज्ञों ने उनके प्रशासन को सुझाया है कि वो इन मौतों के बारे में 'लोगों को और स्पष्ट रूप से बताएं ताकि बुजुर्गों में टीकाकरण को और बढ़ाया जा सके।' चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हांगकांग की सरकार को महामारी पर नियंत्रण पाने को अपने 'मुख्य मिशन' बनाने के लिए कहा है। इसके बाद चीनी अधिकारियों ने भी हांगकांग सरकार की मदद करना शुरू कर दिया है।
 
सीके/एए (रॉयटर्स)

सम्बंधित जानकारी

भारत और पाकिस्तान के बीच नदी परियोजनाओं पर क्या है विवाद

10 बिन्दुओं में समझिए आपातकाल की पूरी कहानी

अलविदा रणथंभौर की रानी 'एरोहेड', बाघिन जिसके जाने से हुआ जंगल की एक सदी का अंत

मेघालय ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बनाई कार्य योजना

ईरान की सैन्य क्षमता से अब दुनिया में दहशत

रूस ने एक ही रात में यूक्रेन पर बरसाए 728 ड्रोन, 13 मिसाइलें दागी

MP में यहां रविवार को खुलेंगे स्कूल, सोमवार को रहेगी छुट्‌टी, फैसला आते ही सावन पर हो गई सियासत

नागपुर जिले में भारी बारिश की आशंका, IMD का रेड अलर्ट, स्कूल कॉलेज बंद

अगला लेख