ईमेल के जरिए पेड़ों से बातचीत

Webdunia
मंगलवार, 3 फ़रवरी 2015 (14:24 IST)
ऑस्ट्रेलिया के शहर मेलबॉर्न में इन दिनों पेड़ लोगों के साथ ईमेल के जरिए बातें कर रहे हैं। इनमें से कई पेड़ अपनी आखिरी सांस ले रहे हैं।

लोगों का ध्यान पेड़ों की समस्या की ओर खींचने के लिए मेलबर्न में अधिकारियों ने एक अनोखा प्लान बनाया। इंटरएक्टिव नक्शे के जरिए लोग शहर के हर 77 हजार पेड़ों पर नजर रख सकते हैं। उन्हें उस पेड़ से कोई शिकायत हो, तो ईमेल कर उसे बता भी सकते हैं। ईमेल का यह सिलसिला जब शुरू हुआ तो अधिकारी देख कर हैरान रह गए कि लोग पेड़ों को कितने प्रेम भरे संदेश भेज रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, 'प्यारे पेड़, तुम इतने विशालकाय, गोल और खूबसूरत हो कि मुझे लगता है कि तुम मेरे सबसे पसंदीदा पेड़ हो। तुम एक अच्छा काम कर रहे हो, यूं ही लगे रहो।' एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, 'मैं जब भी मेलबॉर्न आता हूं, तुम्हारे पास से गुजरता हूं। तुम शानदार हो। और मुझे यह सोच कर बहुत दुख होता है कि तुम मुझसे पहले गुजर जाओगे। लव यू।'

जलवायु परिवर्तन का असर ऑस्ट्रेलिया में साफ साफ देखा जा सकता है। तापमान सामान्य से ज्यादा बढ़ने लगे हैं और इसका खामियाजा पेड़ों को उठाना पड़ रहा है। यही वजह है कि इस दशक के अंत तक कई पेड़ मर चुके होंगे। हालांकि नगर पालिका ने जब पेड़ों के ईमेल वाला प्रोजेक्ट शुरू किया तो उसके पीछे मकसद था लोगों को पेड़ों से होने वाली दिक्कतों से छुटकारा दिलवाना। मिसाल के तौर पर अगर किसी पेड़ की तनें बहुत नीचे तक लटक रही हैं और किसी के रास्ते में बाधा बन रही हैं, तो वह व्यक्ति उस पेड़ को ईमेल कर बता सकता है। ईमेल नगरपालिका तक पहुंचती है और अधिकारी पेड़ की ओर से ईमेल का जवाब देते हैं और जरूरी कदम उठाते हैं। इसी तरह अगर किसी को लगे कि उसके मोहल्ले में पेड़ों को सही रूप से पानी नहीं दिया जा रहा है, तो वह ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज करा सकता है।

लेकिन यह सिलसिला कहीं और ही निकल पड़ा। लोग ईमेल कर बताने लगे कि उनका मनपसंद पेड़ कौन सा है और उन्हें किस पेड़ से कितना लगाव है। अब इसके जरिए सरकार जागरूकता फैला रही है कि इस दशक के अंत तक मेलबॉर्न में एक चौथाई पेड़ मर चुके होंगे। 2030 तक यह संख्या चालीस फीसदी हो जाएगी। इसी के मद्देनजर हर साल तीन हजार नए पेड़ लगाने की योजना है। सरकार को उम्मीद है कि इससे बढ़ते तापमान को भी रोका जा सकेगा।

- आईबी/एमजे (रॉयटर्स)
Show comments

अभिजीत गंगोपाध्याय के राजनीति में उतरने पर क्यों छिड़ी बहस

दुनिया में हर आठवां इंसान मोटापे की चपेट में

कुशल कामगारों के लिए जर्मनी आना हुआ और आसान

पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी परमाणु युद्ध की चेतावनी

जब सर्वशक्तिमान स्टालिन तिल-तिल कर मरा

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत