कोविड 19: डब्ल्यूएचओ ने दी गलती ना करने की चेतावनी

Webdunia
शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (08:43 IST)
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एधानोम घेब्रेयसस ने कहा है कि यूएन एजेंसी ने 30 जनवरी को कोरोना वायरस को लेकर वैश्विक इमरजेंसी की घोषणा की थी जिससे देश सचेत और इससे निपटने को लेकर तैयारी कर सकें।
 
कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में 1,83,424 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 26,28,550 लोग इससे संक्रमित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एधानोम घेब्रेयसस ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि दुनिया इस वायरस के चपेट में लंबे समय के लिए रहेगी और हमें एक लंबा रास्ता तय करना है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अधिकांश देश इस महामारी के शुरुआती चरण में हैं। डब्ल्यूएचओ महानिदेशक ने कहा कि जिन देशों को लगा कि उन्होंने कोरोना वायरस को काबू में कर लिया है, वहां मामलों में बढ़ोतरी हुई है।
ALSO READ: WHO की चेतावनी, लंबी चलेगी Corona से लड़ाई
उन्होंने कहा कि अफ्रीका और लातिन अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना चिंता का कारण बन रहा है। घेब्रेयसस ने जोर देकर कहा कि यूएन एजेंसी ने 30 जनवरी को वैश्विक आपातकाल की घोषणा की थी जिससे कि सभी देश कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ योजना बना सकें और तैयारी करें। पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को वक्त रहते समझने में चूक कर दी।
ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ पर चीन का पक्ष लेने और महामारी को 'बेहद बुरी तरह से संभालने' का आरोप भी लगाया। घेब्रेयसस पर इस्तीफा देने का भी दबाव बना लेकिन उन्होंने झुकने से इंकार कर दिया। घेब्रेयसस ने जिनेवा में वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कहा कि पश्चिमी यूरोप में महामारी के मामलों में या तो कमी देखी गई है या फिर उसके फैलाव की दर स्थिर हुई है। लेकिन अफ्रीका, मध्य और दक्षिण अमेरिका और पूर्वी यूरोप में संक्रमितों की संख्या कम होने के बावजूद चिंता व्याप्त है।
ALSO READ: WHO ने दी चेतावनी, Lockdown में ढील देने में जल्दबाजी से बढ़ सकता है Corona virus संक्रमण
घेब्रेयसस ने कहा कि कई देश महामारी के शुरुआती चरणों में हैं और कुछ देश, जो महामारी से पहले प्रभावित थे वहां अब मामले दोबारा सामने आ रहे हैं। घेब्रेयसस ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई गलती न करें, हमें एक लंबा रास्ता तय करना है। यह वायरस लंबे समय तक हमारे साथ रहेगा।
 
घेब्रेयसस से जब यह पूछा गया कि क्या डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को लेकर त्वरित कार्रवाई की है? तो उन्होंने कहा कि पीछे मुड़कर देखें तो मुझे लगता है कि हमने सही समय पर इमरजेंसी की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने कहा कि घर में रहने और शारीरिक दूरी बरते जाने के उपायों से कई देशों में संक्रमण के फैलाव को दबाने में मदद मिली है। लेकिन यह वायरस अब भी बेहद खतरनाक है।
ALSO READ: Covid-19 को लेकर WHO प्रमुख की बड़ी चेतावनी, इससे भी बुरा वक्त अभी आने वाला है
डब्ल्यूएचओ ने पिछले दिनों कहा था कि लॉकडाउन और अन्य सख्त पाबंदियों को चरणबद्ध तरीके से उठाए जाने की जरूरत होगी और अगर ऐसा नहीं किया गया तो वायरस के नए सिरे से फैलने का खतरा है।
 
एए/ सीके (एएफपी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अभिजीत गंगोपाध्याय के राजनीति में उतरने पर क्यों छिड़ी बहस

दुनिया में हर आठवां इंसान मोटापे की चपेट में

कुशल कामगारों के लिए जर्मनी आना हुआ और आसान

पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी परमाणु युद्ध की चेतावनी

जब सर्वशक्तिमान स्टालिन तिल-तिल कर मरा

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

अगला लेख