एक खत आपके नाम

जीवन के रंगमंच से

Webdunia
- विलास पंडित

WD
WD
हे आईपीएल क्रिकेट के धनाढ्य मालिकों, आपकी क्रिकेट के लिए दीवानगी का मैं बहुत शुक्रग ुज ार हूँ, मगर ये कुछ दिनों का खेल औ र इसका जुनून भी कुछ दिनों तक ही सीमित रहता है। मेरी आपसे एक छोटी-सी ग ुज ारिश है कि जब एक-ए क बल्लेबा ज क ा एक-एक रन लाखों रुपए का और एक-एक बॉलर की एक-एक गेंद भी उसी कीमत की है, तो इस पर थोड़ा विचार करना भी जरूरी है । क्य ा इतने पैसों का ऐसा दुरुपयोग जरूरी है? माना कि ये महज चंद घंटों का मजा है, लेकिन क्या ये मजा हमारे देश के भूखे लोगों की भूख से बड़ ा है?

जर ा उ न गरीबों के घर में झाँक कर उनकी भी जिन्दगी के असली मैच को देखिए जहाँ सिर्फ दो वक़्त की रोटी के लिए कितने सस्ते में उन्हें ये मैच रोजाना खेलना होता है। माना ये मैच मजा नहीं देता पर इस असली मैच को नजरंदाज करना भी हमारी बड़ी भूल ही कही जाएगी। जहाँ एक-एक गरीब बच्चा दो जून की रोटी का मोहताज हो, वहाँ ऐसे आईपीएल हमारी किस मानसिकता के परिचायक हो सकते हैं? जब देश सर्वोपरि है तो उसके बाद देश का नागरिक भी अपना अस्तित्व रखता है। मगर विडम्बना यह है कि इस पर कोई राजनेता कभी कोई अच्छी पहल नहीं कर सका।

आप लोग तो इस बात पर गौर कर ही सकते हैं। क्योंकि आप राजनीतिक मानसिकता तो हरगिज नहीं रखते, मैं इस लायक नहीं हूँ कि आप जैसे विद्वानों को कोई राय दे सकूँ मगर इतनी अपेक्षा तो जरूर कर सकता हूँ कि मेरे इस प्राक्कथन पर गौर जरूर करेंगे।

आप जैसे कर्णधारों ने देश की आर्थिक स्थिति को मज़बूत किया है। हमारे देश की गरीबी और बेकारी पर भी आप सोच लें तो निश्चित ही इस देश का थोड़ा बहुत उद्धार तो अवश्य हो सकता है। जिस देश में महँगाई ने उच्च मध्यमवर्गीय परिवारों की कमर तोड़ रखी हो, वहाँ गरीब किस हाल में होंगे आप निश्चित ही समझ सकते हैं।

आप आईपीएल करा सकते हैं तो इन गरीबों के लिए भी कुछ कर सकते हैं। कुछ करेंगे तो आप को इतिहास और ईश्वर दोनों की नज़रों में जो सम्मान मिलेगा, उसका मोल आप स्वयं समझ सकते हैं। केवल एक खिलाड़ी की कीमत पर किसी शहर की चंद बस्तियों पर आप इतना खर्च करेंगे तो निश्चित ही वहाँ के हालात बदल सकते हैं।

जब हमारा समाज समृद्ध हो तब यह सारे आईपीएल हमें वो मजा देंगे जिनकी कल्पना आप भी कर सकते हैं। मेरा आप सभी से निवेदन है कि एक बार, सिर्फ एक बार इस पर भी विचार करके जरूर देखें, यकीनन नतीजे बहुत बेहतर हो सकते हैं, कोई गलती हो तो क्षमा चाहूँगा।

Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?