मास्टर ओर जासूस

Webdunia
को खाँ, पेले मास्टर जासूस हुआ करते थे। अब राजधानी के मास्टरों की खबर प्रायवेट जासूस लेंगे। राजधानी में तालीम के गिरते स्तर को ऊपर उठाने के लिए ये नया सरकारी फंडा हे। जैसे-जैसे खुफिया खबरें आती जाएँगी, तालीम का स्तर उसी तेजी से ऊपर उठता जाएगा। मुमकिन हे के जासूसी करते-करते एक दिन जासूस मास्टरी करने लगें और मास्टर जासूसी।

मियाँ पिरदेश के मास्टरों का गधा हम्माली का रियाज पुराना है। यूँ सरकारी नौकरी में मास्टर को पढ़ाने के अलावा वो सब करना पड़ता हे जो पीर-बावर्ची-भिश्ती-खर के दायरे में आता है। खाँ, पुराने जमाने में मास्टरों को पढ़ाने से फुरसत न थी। गाँव में मास्टर की इज्जत थी। उसकी हर खुफिया बात को दूसरे तवज्जो देते थे। आजादी के बाद वक्त बदला। मास्टर पढ़ाने के अलावा सब करने लगे। वक्त पड़ा तो आदमियों की गिनती की।

हुक्म हुआ तो पिरदेश में गधे-सूअरों की तादाद का मीजान लगाया। मास्टरों के काम की वेरायटी देख गधे भी हैरत में पड़ गए। मामला उससे भी आगे रिया। कभी चुनाव करवाने तो कभी मंत्री जी के ग्रोग्राम के लिए भीड़ जुटाने, कभी पोलियो ड्रॉप पिलाने तो कभी सरपंच के लड़के की शादी में डांस करने तक की ड्यूटी मास्टर ईमानदारी से निभा रिए हें। आजकल तो स्कूलों में होटलों सा माहौल है। चाक-डस्टर की जगह टीचरों के हाथ में कड़ाही-चम्मच ज्यादा नजर आते हें। कोर्स पूरा करने के बजाए खाना टाइम पे बनने की फिकर ज्यादा रेती हें।

खाँ, इत्ते काम हों तो स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का टाइम रेता कहाँ हें। लिहाजा कई मास्टर स्कूल का मुँह नहीं देख पाते। कुछ जाते हें तो हाजिरी भर के दूसरी ड्यूटी पे निकल जाते हें। बच्चे अगले साल पढ़ाई होने की उम्मीद से दर्जा-ब-दर्जा आगे खिसकते रेते हें। सरकारी तालीम की तरक्की के आँकड़े पेश करती रेती हे। रिजल्ट हर साल सुधरने के बजाए बिगड़ता रेता हे। मियाँ, इस दफा मामला कुछ अलग टाइप का लग रिया हें। स्कूलों में पढ़ाई ठीक से हो ओर रिजल्ट का परसेंटेज ज्यादा हो इसलिए वहाँ बच्चे कम जासूस ज्यादा नजर आएँगे।

मास्टर की हर हरकत की रिपोर्ट उन्हें आला अफसरों को देनी हें। टीचर ने दिन में क्या खाया-क्या पिया। दिन में किधर ड्यूटी करी, कहाँ सोया। क्या पढ़ाया-क्या सिखाया। बच्चों को कित्ता समझ में आया। उधर जासूस भी खुश हें। बरसों से जेम्स बांड टाइप काम कर-कर के खोपड़ी घिस गई थी। मास्टर ओर खास कर मास्टरनियों की जासूसी से नया एक्सपीरियंस मिलेगा। नामुमकिन नहीं के कुछ जासूस गर्ल्स स्कूलों में ही परमानेंट अपनी ड्यूटी लगवा लें। बच्चे-बच्चियाँ भी मजे में मास्टरजी का ध्यान उन पर कम जासूस पे ज्यादा रेता हे। लब्बो-लुआब ये कि हर शख्स एक दूसरे की निगरानी करेगा। नतीजे में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट राकेट की रफ्तार से सुधरेगा।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

इन 3 कारणों से मुंह में उंगली डालता है बच्चा, भूख के अलावा और भी हो सकते हैं कारण

स्ट्रेस फ्री रहने के लिए बस ये काम करना है ज़रूरी

क्या आप भी सलाद में खीरा और टमाटर एक साथ खाते हैं? जानिए ऐसा करना सही है या गलत?

एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए बच्चों को जरूर सिखाएं ये बातें

जन्म के बाद गोरे बच्चे का रंग क्यों दिखने लगता है काला?

सभी देखें

नवीनतम

चलती गाड़ी में क्यों आती है नींद? जानें इसके पीछे क्या है वैज्ञानिक कारण

मजेदार बाल कविता : अभी बताओ राम गोपाल

शादी के बाद नई दुल्हन की ठुकराई थाली खाते हैं पति , जानिए थारू दुल्हन की पहली रसोई का अनोखा रिवाज

बाजार में मिलने वाले ज्यादातर फूड प्रोडक्ट्स में होता है पाम ऑयल का इस्तेमाल, जानिए कैसे है सेहत के लिए हानिकारक

जलेसं के मासिक रचना पाठ में शब्दों में जीवन पर परिचर्चा