सस्पेंशन का सौभाग्य

Webdunia
- अजातशत्र ु
ND
सुना कि वे सस्पेंड पड़े है ं, तो मुझे भारी दुःख हुआ और मैं मुँह लटकाकर उनके पास पहुँचा। सस्पेंड आदमी से क्या सहानुभूति बताई जा ए? सांत्वना के कौनसे बोल बोले जाए ँ? कैसे जीभ दबाकर 'च्‌ च्‌ च्‌' किया जा ए? इसकी गुंजाइश नहीं रहती। सो मैं उनके पास मूक 'सिंपेथी विजि ट' देने पहुँचा था।

रेलवे में एक होता ह ै, टीसी। वह स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों के टिकट चेक करता व जमा करता ह ै, जब वे गेट से निकलते हैं और एक होता ह ै, टीटीई यानी चल टिकट निरीक्षक। वह सवारी गाड़ियों के भीतर टिकट या रिजर्वेशन टिकट वगैरह देखता है। पंडित मुन्नालाल भोले जो इस वक्त सस्पेंड थ े, और मेरे जिगरी दोस्त होते थ े, टीटीई थे।

निजी जीवन में शुद्ध पूजा-पाठी ब्राह्मण। माथे पर सर्वदा चंदन का टीका। दारू सिर्फ पूजा के बाद पीत े, बल्कि इधर पूजा खत्म की और उधर गट्ट से एक गिल्लास पेट में उड़ेल डाली। पंडिताइन भाभी तभी साराइंतजाम कर देत ी, जब वे पूजागृह में घंटी हिला रहे होते।

एक तो शुद्ध चंदन का टीका। फिर अक्सर मुँह में कुचली जाती तुलसी की पत्ती। फिर कानों के लोबों पर दो बुँदकियाँ चंदन की और इसी के साथ घना गलमुच्छा। उन्हें देखकर बेटिकट चलने वाले को अपने आप लग जाता कि बिना पैसा लिए मास्टर छोड़ेगा नहीं और उनका भी छोड़ने का रिकॉर्ड कभी नहीं रहा ।

पैसा मतरने के बाद वे रामायण की एकाध चौपाई जरूर कहते और तदुपरांत जा ओ, पट्ठे मौज कर ो, कहकर आगे बढ़ जाते। उन्हें देखकर टिकटधारी यात्री को भी लगता कि वह जन्म-जन्मांतर से डब्ल्यूटी चला आ रहा है। मैं गया तो वे पूजा कर चुके थे और सोमरस के पान में भिड़े थे ।

मुझे देखा तो बोले- लेव तो बनाऊँ तुम्हारे लिए भी। खास मिलीटरी की है। एक मेजर बक्शीस में दे गया था। फर्स्ट क्लास में जगह नहीं थी। फिर भी एडजस्ट कर दिया था। उसके बाद उन्होंने कहा- और पट्ठे सुनाओ क्या हाल है ं?

मैंने कहा- हाल तो आपका जानने आया थ ा, पर मामला उलट है। सुना विजलेंस वालों ने सस्पेंड करा दिय ा? यह सुनते ही वे जोर से ठिल्ल-ठिल्ल हँसे। बोले- यह तो नौकरी है प्यारे। यारों से मोहब्बत चलती रहती है।

' पर सस्पेंशन की इस चरम स्थिति तक पहुँचे कैस े?'

' पुराना झगड़ा था। विजलेंस अधिकारी को एक मामले में केस बनाने को कह दिया था और पूजा नहीं दी ।'

' फि र?'

' फिर क्य ा? कैश पहले ही बाथरूम में फेंक आया था। झरती में कुछ नहीं निकला। पैसेंजर के कोरे बयान से क्या होत ा?'

अर्थात- 'प्रूफ पर ही न पलिशमेंट ह ै? सो हम कहा- देव प्रूफ ।' भैय ा, जब चोरी का प्रूफै नहीं रहा तो कौन साला चो र? मेरी जान तेरी जुल्फों का पेचो-खम...'और वे खिस खिस हँसने लगे।

मेरे समझ में नहीं आय ा, आगे क्या कहूँ। इसलिए एक जनरल स्टेटमेंट का सहारा ले लिया।

बोला- 'आजकल ये लोग-बाग भी खूब डब्ल्यूटी चलने लगे ।'

वे बोले- 'अच्छा है। अच्छा है। कम होंय तो और चलें। भा ई, जिसके पास टिकट होता ह ै, उसे देखकर तो मुझे आग लग जाती है। आत्मा तभी गदगद होती ह ै, जब हमारा लाड़ला दुलारा बिना टिकट वाला हाथ चढ़े। अर े, वही न पैसा देग ा? टिकटधारी साला किस काम क ा?'

' सबसे लेते हैं या कुछ को बख्श देते है ं?'

यह सुना तो उन्होंने फौरन कानों को हाथ लगाया-'राम रा म, भोल े, पंडित सग्गे बाप को नहीं छोड़ता। हा ँ, एवरेज टारगेट के लिए कुछ पावतियाँ फाड़ देते हैं। बाकी ह, ह, ह ।' वे पुनः ठिलठिलाए।

बताने लगे- 'इन सालों ने सस्पेंड कर दिया। पर नौकरी तो जाना नहीं है। घर पर आराम फरमा रहे हैं। रात जागने से बचे हैं। चौबीसों घंटे डटकर सोता हूँ। औ र, ह ा, ह ा, ह ा, आधी तन्खाह ससुरी मिल्लै रही है। भाई गलत कोई नहीं है। बस मौके-मौके की बात है। तुम क्या समझते हो कि कमाऊ गाड़ी ऐसे ही मिल जाती ह ै? न्ना ा? रोस्टर पर ड्यूटी लगाने वाले को मंथली देना पड़ता है। नहीं तो जाओ सरऊ कुर्ला पटना मे ं, कासी इस्प्रेस में ।'

आगे ज्ञानवर्द्धन किया- मगर भोले पंडित उहौ में निकाल लेते हैं। कैसे कि रात आठ बजे तक चेकिंगई शुरू नहीं करते। मुसाफिड़ जब रोटी खाकर ऊँघने लगता है और नींद में गिर-गिर पड़ता ह ै, तब मुन्नालाल भोले चेकिंग पर निकलता है। ऐसे में नींद का झल्लया (कंजूस) बिहारी फटाक से पैसा निकालता है और बर्थ लेता है। समझे व?

समझा। पर बहुत कुछ समझना अभी बाकी था। मसल न, टीटियों में कुछ कोड वर्ड चलते हैं।

मैंने कहा- यह 'जीवीए ल' क्या होता ह ै, प्रभ ो?

वे मेरे जनरल नॉलेज को सुनकर बड़े प्रभावित हुए। उसकी पर्याप्त प्रशंसा की। फिर गुरु गंभीर होकर समझाने लगे- देख ो, हम टीटीई भाइयों का दार्शनिक शब्द है। जब हमारा कोई साथी पहचान वाले की बला टालना चाहता ह ै, तो उसी के सामने हमसे कहता है- इनका 'जीवीए ल' कर देना। इसका मतलब है कि ढुप्पर पर लात मारकर भगा देना। थोड़ा नाटक-वाटक करके चलता कर देना ।'

' और यह जो आपका परम प्रिय शब्द है- 'एमकेएलए ल' देन ा, व ह?'

' उसका बीजार्थ है- 'को ले लेना ।' यानी वह हमारा पहचान वाला है। इसलिए हम पैसा नहीं ले सकते। मगर तुम लेकर बर्थ दे देना ।'

' ओह ।'

' हा ँ, भा ई, अपने-अपने धंधे के कोड हैं। भोपाल के 'वल्लभ भव न' में एक अफसर अब आउटिंग पर जाता ह ै, तो दूसरे से कहता है- 'चिड़िया बनाकर तुम भी आ जान ा' । यानी दस्तखत करके हाफ डे मार लेना। इससे काफी सहूलियत होती है ।' मेरे सारे प्रश्न खत्म हो गए थे। पूछने को कुछ बचा न था। सहानुभूति जताने आया था। पर वह पहले दर्जे की मूर्खता थी। मैं उनकी चिंता में दुबला हो रहा था। पर वे अपने दुर्भाग्य पर मुटा रहे थे। मैंने उन्हें मुअत्तल होने की शाबाशी दी और उल्टे पाँव लौट आया। ऐसे सस्पेंशनों का तो वे कुल्ला करते रहते हैं ।
Show comments

इन 3 कारणों से मुंह में उंगली डालता है बच्चा, भूख के अलावा और भी हो सकते हैं कारण

स्ट्रेस फ्री रहने के लिए बस ये काम करना है ज़रूरी

क्या आप भी सलाद में खीरा और टमाटर एक साथ खाते हैं? जानिए ऐसा करना सही है या गलत?

एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए बच्चों को जरूर सिखाएं ये बातें

जन्म के बाद गोरे बच्चे का रंग क्यों दिखने लगता है काला?

चलती गाड़ी में क्यों आती है नींद? जानें इसके पीछे क्या है वैज्ञानिक कारण

मजेदार बाल कविता : अभी बताओ राम गोपाल

शादी के बाद नई दुल्हन की ठुकराई थाली खाते हैं पति , जानिए थारू दुल्हन की पहली रसोई का अनोखा रिवाज

बाजार में मिलने वाले ज्यादातर फूड प्रोडक्ट्स में होता है पाम ऑयल का इस्तेमाल, जानिए कैसे है सेहत के लिए हानिकारक

जलेसं के मासिक रचना पाठ में शब्दों में जीवन पर परिचर्चा