Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गलती से कमल का बटन दबा तो बसपा समर्थक ने काट ली अंगुली

Advertiesment
हमें फॉलो करें गलती से कमल का बटन दबा तो बसपा समर्थक ने काट ली अंगुली
लखनऊ , शुक्रवार, 19 अप्रैल 2019 (15:33 IST)
लखनऊ। राजनीतिक दलों के प्रति लोगों की कितनी अंधभक्ति होती है, इसका उदाहरण गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान के दौरान देखने को मिला जब बहुजन समाज पार्टी से जुड़े एक मतदाता ने गलती से कमल पर बटन दबने के बाद अपनी ही अंगुली काट ली। 
 
मामला बुलंदशहर का है, जहां गांव अब्दुल्लापुर हलासन निवासी पवन कुमार (24) ने अपनी तर्जनी अंगुली काट ली। दरअसल, पवन बसपा का समर्थक है और वोटिंग मशीन में हाथी के चिन्ह पर बटन दबाना चाहता था, लेकिन गलती से बटन कमल पर दब गया। 
 
पवन ने बताया कि इस गलती के वह आत्मग्लानि से भर गया और उसने अपनी तर्जनी अंगुली (इंडेक्स फिंगर) काट ली। उसके चीखने चिल्लाने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए और उसका उपचार कराया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंत्री मनोज सिन्हा की धमकी, भाजपा कार्यकर्ता की तरफ उंगली उठाई तो चार घंटे में हिसाब चुकता