अपनों से परेशान कांग्रेस, विधायक हीरालाल अलावा का संगठन जयस 4 सीटों पर उतारेगा उम्मीदवार

विकास सिंह
शनिवार, 20 अप्रैल 2019 (15:00 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा इस बार अपनों से ही परेशान है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने डॉक्टर हीरालाल अलावा का संगठन जयस अब कांग्रेस के विरोध में अपने उम्मीदवार उतारने जा रहा है।
 
सूबे में आदिवासियों के बीच गहरी पैठ रखने वाला जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) आदिवासी वोटरों के बाहुल्य वाली लोकसभा सीट धार, रतलाम, खरगौन और बैतूल में अपने उम्मीदवार उतारने जा रहा है। संगठन ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग फाइनल कर लिए है। इसकी आधिकारिक घोषणा रविवार को हो सकती है। जयस ने धार से भगवान सिंह सोलंकी,रतलाम से डॉक्टर अभय ओहरी, खरगौन से रक्षा बामनिया और बैतूल से रूपेश पदमाकर का नाम लगभग तय कर लिया है।
 
वेबदुनिया से बातचीत में जयस के मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अंतिम मुजालदा कहते हैं कि संगठन लोकसभा चुनाव में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रहा है। इसके लिए उम्मीदवारों के नाम तय होने का सिलसिला अंतिम चरण में है। पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी रविवार को इन सीटों पर बने पैनल में आए नामों पर आखिरी मोहर लगा देगी।
 
वेबदुनिया के इस सवाल पर कि क्या जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर हीरालाल अलावा उनके साथ है, पर अंतिम मुजालदा साफ शब्दों में कहते हैं कि डॉक्टर अलावा चाहते हैं कि जयस के प्रतिनिधि चुनकर संसद में पहुंचे और वो लोकसभा चुनाव में भी संगठन के साथ खड़े हैं। डॉक्टर अलावा जयस के राष्ट्रीय संरक्षक है और वो हमेशा संगठन के साथ है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

2025 का पहला सूर्य ग्रहण आज, भारत में दिखेगा या नहीं?

ऑनलाइन सट्टेबाजी और फैंटेसी गेम्स की लत से जूझ रहे भारतीय

LIVE: म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से 154 की मौत, अफगानिस्तान में भी लगे झटके

जिंदगी पर भारी पड़ा रील का नशा, गिरने से 'यमराज' की मौत

कठुआ ऑपरेशन में कुल 9 की मौत, इनमें 5 आतंकवादी और 4 जवान

अगला लेख