टिकट बंटवारे में संघ की एंट्री, भोपाल से शिवराज तो इंदौर से महाजन को फिर मिल सकता है मौका

विकास सिंह
बुधवार, 27 मार्च 2019 (15:31 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी में लोकसभा टिकट बंटवारे में अब संघ ने सीधा दखल दे दिया है। संघ ने अपने दूसरे नबंर के नेता भैयाजी जोशी को इन दो सीटों पर टिकट तय करने का जिम्मा सौंपा है। मंगलवार को भोपाल पहुंचकर संघ कार्यालय में भैयाजी जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की।
 
भोपाल से कांग्रेस की तरफ से दिग्विजयसिंह को मैदान में उतारने और इंदौर से सिंधिया का नाम आगे आने के बाद संघ ने अब खुलकर मोर्चा संभाल लिया है। संघ नहीं चाहता है कि भोपाल और इंदौर जो तीस साल से उसके गढ़ है उसमें कांग्रेस किसी प्रकार की सेंध लगा सके। भोपाल और इंदौर से बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी कौन होगा इसको अब संघ ही तय करेगा।
 
संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी की शिवराज से संघ कार्यालय समिधा में एकांत में हुई बैठक को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। संघ से जुड़े सूत्र बताते हैं कि संघ भोपाल से दिग्विजयसिंह के खिलाफ शिवराज को उतारने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही संघ ने बीजेपी के सामने इंदौर से सुमित्रा महाजन को फिर एक बार टिकट देने की पैरवी की है। इसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी इंदौर से फिर सुमित्रा ताई को मौका दे सकती है।
 
इसके पहले सोमवार को दिल्ली में हुई बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में जब मध्यप्रदेश के बचे लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई थी तो पार्टी ने एक फिर प्रदेश के नेताओं को भोपाल, इंदौर सीट पर टिकट पर मंथन करने को कहा था।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

छात्रा से दुष्कर्म और वीडियो सार्वजनिक करने के दोषी शिक्षक को 25 साल की जेल

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?

Pune Accident को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, न्याय भी दौलत का मोहताज है

मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

अगला लेख