गोडसे पर पार्टी नेताओं के बयान से अमित शाह नाराज, बड़ी कार्रवाई के संकेत

विशेष प्रतिनिधि
शुक्रवार, 17 मई 2019 (13:43 IST)
भोपाल। नाथूराम गोडसे पर भाजपा नेताओं के बयान के बाद अब पार्टी पूरी तरह डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। पार्टी ने इस तरह के बयान देने वाले सभी नेताओं से किनारा कर लिया है। वहीं भोपाल से उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मुश्किल में घिर गई है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने खुद साध्वी प्रज्ञा के बयान को गलत बताया है।
 
अमित शाह की ओर से मीडिया को जारी बयान में कहा गया है कि 2 दिनों में अनंतकुमार हेगड़े, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और नलीन कटील के जो बयान आए हैं वो उनके निजी बयान हैं, उन बयानों से भाजपा का कोई संबंध नहीं है। इन लोगों ने अपने बयान वापस लिए हैं और माफ़ी भी मांगी है।
 
फिर भी सार्वजनिक जीवन तथा भाजपा की गरिमा और विचारधारा के विपरीत इन बयानों को पार्टी ने गंभीरता से लेकर तीनों बयानों को अनुशासन समिति को भेजने का निर्णय किया है। अनुशासन समिति तीनों नेताओं से जवाब मांगकर उसकी एक रिपोर्ट 10 दिन के अंदर पार्टी को दे। वहीं दूसरी ओर पूरी भाजपा ने अब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से दूरी बना ली है।
 
बुरहानपुर में रोड शो निरस्त : चुनाव प्रचार के आखिरी दिन साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बुरहानपुर में एक रोड शो करना था, लेकिन ऐन वक्त पर रोड शो को निरस्त कर दिया गया है। हालांकि रोड शो निरस्त करने के पीछे साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तबीयत खराब होने को कारण बताया गया है, लेकिन पार्टी सूत्र बताते हैं कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उनके बयान पर नाराजगी जताते हुए उनको चुनाव प्रचार से दूर रखने के निर्देश दिए हैं।
 
चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने पूरी रिपोर्ट तलब की है। आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने पूरी रिपोर्ट दिल्ली भेज दी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

EC से सवाल, 190 सीटों का वोटिंग पर्सेंट आने में इतना समय क्यों लगा?

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

उज्जैन के दंडी आश्रम में आचार्य और सेवादार ने 19 बच्चों से किया यौन कुकर्म, FIR दर्ज

2500 वीडियो क्लिप, 17 साल पुराना ड्राइवर, कर्नाटक के इस कांड को क्‍यों कहा जा रहा भारत का सबसे बड़ा sex scandal?

प्रज्वल रेवन्ना sex scandal को लेकर राहुल ने बोला पीएम मोदी पर तीखा हमला

19 साल बाद संजय निरुपम की घर वापसी, शिंदे की शिवसेना में होंगे शामिल

Lok Sabha Elections 2024 : बनासकांठा में बोले PM मोदी, कांग्रेस लिखकर दे धर्म के आधार पर नहीं देगी आरक्षण

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

UP : राजगुरु, बिस्मिल, भगत सिंह, देश के शहीदों से मुख्तार की तुलना, अफजाल अंसारी का वीडियो वायरल

Supreme Court Updates : सुप्रीम कोर्ट के जज जब सुनाने लगे अपना दर्द - संडे-मंडे तो छोड़िए त्योहारों पर भी चैन नहीं

अगला लेख