आडवाणी के गढ़ में अमित शाह का रोड शो, गांधीनगर से भरेंगे नामांकन

Webdunia
शनिवार, 30 मार्च 2019 (09:56 IST)
अहमदाबाद। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार के रूप में नामांकन करेंगे। शाह नामांकन के पहले यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और रोड शो करेंगे।

इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। गांधीनगर से भाजपा के संस्थापकों में से एक पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी 1991 से छह बार सांसद रहे हैं।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह करीब पौने दस बजे अहमदाबाद के नारायणपुरा में विशाल जनसभा करेंगे। इसके पश्चात् वे अहमदाबाद में ही होटल डी.आर.एच. से संट्रेक भाजी पाव तक एक रोड शो करेंगे। शाह दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गांधीनगर के कलेक्टर कार्यालय में लोकसभा चुनाव के लिए गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से नामांकन करेंगे।

नामांकन के समय राजग के नेताओं के साथ ही गृह मंत्री एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) रामलाल, गुजरात के मुख्यमंत्री विजयभाई रुपाणी, उप-मुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतूभाई वाघाणी, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर गुजरात भाजपा के प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केन्द्रीय मंत्री एवं पार्टी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम भाई रुपाला, केन्द्रीय मंत्री राज्य मनसुखभाई मंडाविया, अहमदाबाद की मेयर बिजलबेन पटेल भी उपस्थित रहेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा

अगला लेख