बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

Webdunia
शनिवार, 6 अप्रैल 2019 (14:46 IST)
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस की परंपरागत सीट रही बांसवाड़ा-डूंगरपुर संसदीय सीट (सुरक्षित) पर भाजपा और कांग्रेस के अलावा भारतीय आदिवासी पार्टी (बीटीपी) के चुनाव मैदान में कूद जाने से त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं।
 
कांग्रेस ने 3 बार सांसद रहे पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ताराचंद भगोरा को फिर से मौका दिया है तथा भाजपा ने पूर्व  राज्यसभा सदस्य रहे राज्य के पूर्व मंत्री कनकमल कटारा को चुनावी समर में उतारा है जबकि बीटीपी ने इस सीट पर कांतिलाल रोत को चुनाव मैदान में उतारा है। इससे मुकाबला त्रिकोणीय बनने की संभावना है।

कांग्रेस की ओर से जहां भगोरा चौथी बार संसद में पहुंचने के लिए अपना भाग्य अजमा रहे है वहीं भाजपा ने यहां से मौजूदा सांसद मानशंकर निनामा का टिकट काटकर  नए चेहरा कनकमल कटारा पर दांव खेला है।
 
बांसवाड़ा-डूंगरपुर संसदीय क्षेत्र में बांसवाड़ा जिले की बागीदोरा, घाटोल, गढ़ी, बांसवाड़ा तथा कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र हैं जबकि डूंगरपुर जिले के डूंगरपुर, सागवाड़ा और चौरासी विधानसभा क्षेत्र आते हैं। वर्तमान में बागीदोरा ने कांग्रेस के महेन्द्रजीतसिंह मालवीया, गढ़ी से भाजपा के कैलाश मीणा, घाटोल से भाजपा के हरेन्द्र निनामा तथा कुशलगढ़ से रमीला खड़िया विधायक हैं।
 
बांसवाड़ा विधानसभा से निर्वाचित अर्जुन बामनिया वर्तमान में राज्य सरकार के जनजाति विकास विभाग के मंत्री हैं। इसी प्रकार डूंगरपुर विधानसभा सीट से भाजपा के माधवलाल, चौरासी विधानसभा क्षेत्र से बीटीपी के राजकुमार रोत तथा सागवाड़ा सीट से बीटीपी के रामप्रसाद डिडोर विधायक हैं।
 
बांसवाड़ा-डूंगरपुर में अब तक हुए 16 लोकसभा चुनाव में 11 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज कर अपना राजनीतिक दबदबा कायम किया जबकि 2 बार भाजपा एवं 1 बार जनता पार्टी और 1 बार लोकदल के प्रत्याशी ने चुनाव जीता। वर्ष 1952 एवं 1957 में कांग्रेस के भागीलाल पंड्या, वर्ष 1962 में कांग्रेस के रतनलाल एवं वर्ष 1967 एवं 1971 से कांग्रेस के हीरालाल निर्वाचित हुए।
 
इसके बाद वर्ष 1977 में लोकदल पार्टी के प्रत्याशी के रूप में हीराभाई ने जीत दर्ज की। वर्ष 1980 में कांग्रेस के  प्रत्याशी भीखाभाई, वर्ष 1984 में कांग्रेस के प्रभुलाल रावत तथा वर्ष 1989 में जनता दल के हीराभाई ने इस सीट  पर जीत दर्ज की।
 
वर्ष 1991 में कांग्रेस के प्रभुलाल रावत तथा वर्ष 1996, 1999 एवं 2009 में कांग्रेस के ताराचंद भगोरा, 1998 में कांग्रेस के महेन्द्र कुमार, वर्ष 2004 में भाजपा के धनसिंह रावत ने चुनाव जीता। वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा के मानशंकर निनामा ने जीत दर्ज की। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय के बाद भी मुख्यमंत्री चेहरे पर क्यों फंसा पेंच?

ब्रा पहनकर भरे बाजार में बना रहा था इंस्‍टा रील्‍स, गुस्‍साए लोगों ने तोड़ दी हड्डियां, रील्‍स बनाने से पहले देख लो वीडियो

एकनाथ शिंदे के दांव में उलझी महायुति, कब बनेगी महाराष्‍ट्र में नई सरकार?

Adani Group की कंपनियों के सभी शेयरों में तेजी, Adani Energy का शेयर 7.71 प्रतिशत चढ़ा

ये है दुनिया का एकमात्र तलाक मंदिर जो बन गया महिला सशक्तिकरण की मिसाल

अगला लेख