'विजय संकल्प सभा' से भाजपा करेगी चुनाव अभियान का शंखनाद

Webdunia
शनिवार, 23 मार्च 2019 (22:57 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि भाजपा पूरे देश में 24 और 26 मार्च को 'विजय संकल्प सभा' के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद करेगी।
 
नकवी ने यहां कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के सभी शीर्ष नेता देश के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि शाह 24 मार्च को आगरा और 26 मार्च को मुरादाबाद में 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह 24 मार्च को लखनऊ और 26 मार्च को दिल्ली में 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित करेंगे।
 
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 24 मार्च को नागपुर में, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 24 मार्च को गौतमबुद्ध नगर और 26 मार्च को गाजियाबाद में, संचार एवं सूचना प्राद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद 24 मार्च को पटना और 26 मार्च को पश्चिम बंगाल में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 24 मार्च को संभल और 26 मार्च को शाहजहांपुर में, रेल मंत्री पीयूष गोयल 24 मार्च को बरेली और 26 मार्च को तमिलनाडु में संबोधित करेंगे।
 
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर 24 मार्च को भीलवाड़ा और 26 मार्च को पुणे में, थावरचंद गेहलोत 24 मार्च को उज्जैन और 26 मार्च को टिहरी गढ़वाल में, धर्मेन्द्र प्रधान 24 मार्च को कटक और 26 मार्च को बालासोर में, नरेंद्र सिंह तोमर 24 मार्च को ग्वालियर और 26 मार्च को मुरैना में, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 24 मार्च को कानपुर और 26 मार्च को भदोही-जौनपुर में, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण 24 मार्च को हैदराबाद और 26 मार्च को उड्डुपी में 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित करेंगी।
 
इसके अलावा मुख्तार अब्बास नकवी 24 मार्च को रामपुर और 26 मार्च को अमरोहा में, शिवराज सिंह चौहान 24 मार्च को भोपाल और 26 मार्च को पुरी में और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 मार्च को आगरा और 26 मार्च को वाराणसी एवं गांधीनगर में 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित करेंगे।
 
नकवी ने कहा कि इसके अलावा देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में होने वाली 'विजय संकल्प सभाओं' को केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि इन 'विजय संकल्प सभाओं' के माध्यम से भाजपा अपने 5 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के सम्मान, स्वाभिमान और तरक्की को समर्पित सरकार का लेखा-जोखा देगी। पार्टी इस दौरान कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों द्वारा देश के सुरक्षा बलों के शौर्य और पराक्रम का अपमान करने की होड़ को लेकर देश की जनता को आगाह करेगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए पप्पू यादव, बताया कौन है बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा

स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, SGPC की शिकायत पर FIR दर्ज

अचानक पुतिन पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस को सख्त चेतावनी, 50 दिन में युद्ध का हल करो

बिना रुकावट के कारोबार सिर्फ हमारे नहीं, पूरी दुनिया के हित में, चीनी विदेश मंत्री से बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

अगला लेख