क्या योगी आदित्यनाथ ने किया अखिलेश यादव के मंच से प्रचार?

Webdunia
शनिवार, 4 मई 2019 (20:12 IST)
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार थम गया है। पार्टियां चुनाव में जीत हासिल करने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं। चुनाव प्रचार के दौरान अलग-अलग रंग भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे ही समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंच की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का केंद्र बन गई है। इसमें भगवाधारी एक शख्स अखिलेश के मंच पर दिखाई दे रहा है। इसे लेकर अखिलेश यादव ने ट्‍वीट किया है।
अखिलेश यादव ने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि हम नकली भगवान नहीं ला सकते पर एक बाबाजी लाए हैं। ये हमारे साथ गोरखपुर छोड़ प्रदेश में सबको सरकार की सच्चाई बता रहे हैं।' इस फोटो में अखिलेश यादव के साथ भगवा वस्त्र धारण किए एक व्यक्ति नजर आ रहा है जो वेशभूषा के मुताबिक उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हमशक्ल लग रहा है। इस युवक की उपस्थिति आजकल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनावी मंच पर भी दिख रही है। 
 
फैजाबाद और बाराबंकी में चुनाव प्रचार करने के दौरान भी अखिलेश यादव के साथ भगवा वस्त्र धारण किए हुआ यह शख्स नजर आया। मंच पर युवक को देखकर लोग आश्चर्य में पड़ गए थे। इस दौरान पूर्व सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा था कि, ' बाबा तो गोरखपुर जा रहे थे, लेकिन हम इन्हें फैजाबाद ले आए हैं।'
बाराबंकी में अखिलेश ने कहा कि अब तो इनका भी समर्थन मिल गया है। अब तो कोई चक्कर नहीं है। हम इनको पहले फैजाबाद ले गए और अब बाराबंकी में लेकर आए हैं।' बता दें कि भगवा वस्त्र धारण किए यह युवक आजकल चर्चा का केंद्र बना हुआ है। खास बात यह है कि अखिलेश यादव इस युवक को अपने साथ चुनावी मंचों पर साथ लेकर जा रहे हैं। हालांकि यह युवक कौन है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

भारत ने किया USCIRF की रिपोर्ट पर तीखा हमला, बताया दुष्प्रचार का हथकंडा

बेरहम बाप की बेवकूफी से 6 साल के बेटे की दर्दनाक मौत, ट्रेडमिल पर इतना दौड़ाया कि सांसें ही थम गईं

कहां गायब हो गई 70,000 किलोग्राम हेरोइन, Delhi HC ने मोदी सरकार से मांगा जवाब

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

फिलिस्तीन को लेकर UN में भारत की बड़ी मांग, अमेरिका और इजराइल भी हैरान

प्रज्वल रेवन्ना के पास था डिप्लोमैटिक पासपोर्ट, हमने नहीं दी जर्मनी जाने की मंजूरी, विदेश मंत्रालय का बड़ा खुलासा

भारत को झुलसाने वाला पाक खुद झुलसा आतंकवाद की आग में, अप्रैल में 77 बार हुए आतंकी हमले

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

अगला लेख