क्या योगी आदित्यनाथ ने किया अखिलेश यादव के मंच से प्रचार?

Webdunia
शनिवार, 4 मई 2019 (20:12 IST)
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार थम गया है। पार्टियां चुनाव में जीत हासिल करने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं। चुनाव प्रचार के दौरान अलग-अलग रंग भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे ही समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंच की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का केंद्र बन गई है। इसमें भगवाधारी एक शख्स अखिलेश के मंच पर दिखाई दे रहा है। इसे लेकर अखिलेश यादव ने ट्‍वीट किया है।
अखिलेश यादव ने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि हम नकली भगवान नहीं ला सकते पर एक बाबाजी लाए हैं। ये हमारे साथ गोरखपुर छोड़ प्रदेश में सबको सरकार की सच्चाई बता रहे हैं।' इस फोटो में अखिलेश यादव के साथ भगवा वस्त्र धारण किए एक व्यक्ति नजर आ रहा है जो वेशभूषा के मुताबिक उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हमशक्ल लग रहा है। इस युवक की उपस्थिति आजकल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनावी मंच पर भी दिख रही है। 
 
फैजाबाद और बाराबंकी में चुनाव प्रचार करने के दौरान भी अखिलेश यादव के साथ भगवा वस्त्र धारण किए हुआ यह शख्स नजर आया। मंच पर युवक को देखकर लोग आश्चर्य में पड़ गए थे। इस दौरान पूर्व सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा था कि, ' बाबा तो गोरखपुर जा रहे थे, लेकिन हम इन्हें फैजाबाद ले आए हैं।'
बाराबंकी में अखिलेश ने कहा कि अब तो इनका भी समर्थन मिल गया है। अब तो कोई चक्कर नहीं है। हम इनको पहले फैजाबाद ले गए और अब बाराबंकी में लेकर आए हैं।' बता दें कि भगवा वस्त्र धारण किए यह युवक आजकल चर्चा का केंद्र बना हुआ है। खास बात यह है कि अखिलेश यादव इस युवक को अपने साथ चुनावी मंचों पर साथ लेकर जा रहे हैं। हालांकि यह युवक कौन है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकी ढेर

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

Chhattisgarh : बीजापुर में 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 14 पर था 68 लाख रुपए का इनाम

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

जेल में बंद मुस्कान और साहिल को दी रामायण, दोनों ने आदरपूर्वक की ग्रहण

अगला लेख