भाजपा विधायक को महंगी पड़ी फेसबुक पर अभिनंदन की फोटो वाली पोस्ट, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

Webdunia
बुधवार, 13 मार्च 2019 (14:56 IST)
नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साथ अपनी दो तस्वीरें पोस्ट करने के लिए चुनाव आयोग ने दिल्ली के भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
 
निर्वाचन आयोग (ईसी) ने उन्हें तस्वीर हटाने का निर्देश दिया है और गुरुवार तक इस बारे में उन्हें जवाब देने को कहा है। लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं और यह 19 मई तक चलेगा। दिल्ली में मतदान 12 मई को होगा।
 
सोशल मीडिया पर पोस्टर वाली तस्वीर एक मार्च को पोस्ट की गई थी। तस्वीर में मोदी, भाजपा प्रमुख अमित शाह, वायुसेना अधिकारी और शर्मा नजर आ रहे हैं। शर्मा दिल्ली विधानसभा में विश्वास नगर सीट से प्रतिनिधित्व करते हैं। पोस्टर में लिखा है, 'झुक गया है पाकिस्तान। लौट आया देश का वीर जवान। इतने कम समय में अभिनंदन की वापसी मोदीजी की बड़ी कूटनीतिक जीत है।'
 
शाहदरा के जिलाधीश के. एम. महेश ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘फेसबुक पर अभिनंदन की तस्वीर वाले पोस्टर को पोस्ट करने के कारण हमने 11 मार्च को शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया।’’ 
 
महेश ने कहा, ‘‘उनसे (शर्मा से) बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा गया है। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और इस बारे में उपयुक्त कार्रवाई की जायेगी।’’ महेश जिला निर्वाचन अधिकारी भी हैं।
 
सभी राजनीतिक दलों को भेजे दिसंबर 2013 के अपने पत्र का उल्लेख करते हुए आयोग ने हाल में उनसे चुनाव प्रचार के दौरान सैन्य बलों के जिक्र से बचने को कहा था। आयोग का यह निर्देश वर्धमान के साथ एक दल के कुछ नेताओं की तस्वीरें सामने आने की पृष्ठभूमि में आया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा

अगला लेख