हार के बाद हाहाकार, लक्ष्मण सिंह ने इशारों में सीएम कमलनाथ पर उठाए सवाल

विशेष प्रतिनिधि
शनिवार, 25 मई 2019 (16:43 IST)
भोपाल। लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद अब कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर विरोध के सुर उठने लगे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार रहे दिग्विजय सिंह के भाई और पार्टी के विधायक लक्ष्मणसिंह ने इशारों ही इशारों में पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठा दिया है।
 
लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि 'कांग्रेस पार्टी के सभा कार्यकर्ता भाइयों-बहनों निराश न हो, जब मनुष्य पुनर्जन्म ले सकता है तो अपनी पार्टी भी पुर्नजीवित होगी, बस आवश्यकता है तो सही व्यक्ति को संगठन का काम देना'।
 
कांग्रेस विधायक के इस ट्वीट के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। माना जा रहा है कि ट्वीट के जरिए लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर के नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं। 
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद लगातार पार्टी के नेता ही सवाल उठा रहे हैं। दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह, जो चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक भी हैं, चुनाव के बाद मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर अपनी नाराजगी सार्वजनिक तौर पर जताई थी।
 
लोकसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह के पूरे प्रचार अभियान की कमान लक्ष्मण सिंह ने ही संभाली थी। ऐसे में उनके इस ट्वीट के बाद सियासी खींचतान शुरू हो गई है। 
 
रविवार को विधायक दल की बैठक : चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है।

शाम 4 बजे होने वाली बैठक में पार्टी के हार के कारणों की समीक्षा के साथ विधायकों से उनके क्षेत्र का पूरा फीड बैक लिया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हो सकती है, वहीं सूत्र बताते है कि बैठक में मुख्यमंत्री कोई बड़ा निर्णय भी ले सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

दूसरी क्‍लास की बच्‍ची को टीचर ने ऐसा थप्‍पड मारा कि आंख का रेटिना ही डैमेज हो गया, परिजन ने की पुलिस में शिकायत

Earthquake: दिल्ली NCR में भूकंप के बाद लोग दहशत में, सुनाई आपबीती

इंदौर में साफ किए गए नाले में किया गया योग, 2 शहरों के महापौर हुए शामिल

GIS 2025: जीआईएस में ओडीओपी एक्स-पो से लोकल उत्पादों को मिलेगा ग्लोबल मंच

MP: 1 अप्रैल से नए लो alcoholic beverage bars खुलेंगे, 19 स्थानों पर शराब की बिक्री बंद होगी

अगला लेख