कांग्रेस ने जारी की 10 उम्मीदवारों की सूची, कार्ति चिदंबरम को शिवगंगा से टिकट

Webdunia
रविवार, 24 मार्च 2019 (17:37 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी की है। इसमें 10 नाम हैं।
 
 
इस सूची में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को तमिलनाडु के शिवगंगा से टिकट दिया गया है।
 
कार्ति चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले समेत भ्रष्टाचार के मामलों में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। कांग्रेस की सूची में महाराष्ट्र से चार, बिहार से तीन तथा तमिलनाडु, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर से एक-एक नाम है।
 
राकांपा के पूर्व नेता तारिक अनवर को बिहार की कटिहार लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। वे इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं। पार्टी ने अपने पूर्व महासचिव बीके हरिप्रसाद को कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण सीट से उम्मीदवार बनाया है।
 
पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने जिन और नामों को मंजूरी दी है, उनमें बिहार के किशनगंज से मोहम्मद जावेद और पूर्णियां से उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के साथ जम्मू-कश्मीर के बारामूला से हाजी फारूक मीर शामिल हैं।
 
इसके साथ ही पार्टी ने महाराष्ट्र के अकोला से हिदायत पटेल, रामटेक (अनुसूचित जाति) से किशोर उत्तमराव गजभिये और हिंगोली से सुभाष वानखेडे को भी उम्मीदवार बनाया है।
 
कांग्रेस ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर से अपना उम्मीदवार बदलते हुए यहां से विनायक भंगाडे की जगह सुरेश धानोरकर को अब उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने अब तक कुल 227 उम्मीदवार उतारे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Sandeshkhali Case : नए वीडियो में दावा, BJP नेता ने सादे कागज पर कराए हस्‍ताक्षर, बलात्कार के झूठे मामले हुए दर्ज

हकीकत से दूर चरण दर चरण बदलते लोकसभा चुनाव के मुद्दे

स्वीटी और बेबी कहना हमेशा यौन टिप्पणियां नहीं होतीं: कलकत्ता उच्च न्यायालय

रविश कुमार ने हिंदू आबादी वाली रिपोर्ट पर उठाए सवाल, कहा गेम यहां हो रहा है

4 जून को I.N.D.I.A सरकार, राहुल बोले- 30 लाख नौकरियों के लिए 15 अगस्त से प्रक्रिया

Haryana Political Crisis : हरियाणा में संकट में सैनी सरकार, कांग्रेस और JJP ने किया राज्यपाल को लिखा पत्र

अमेठी गांधी परिवार की अमानत, मेरी जीत यानी उनकी जीत : किशोरी लाल शर्मा

करणी सेना अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने भाजपा से दिया इस्तीफा

हिमंत विश्व शर्मा बोले, सत्‍ता में आए तो मुफ्त कराएंगे राम मंदिर की तीर्थयात्रा

Air India Express ने 25 कर्मचारियों का टर्मिनेशन वापस लिया, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त

अगला लेख