मोदी का कांग्रेस, सपा और बसपा पर करारा प्रहार, कहा- पाकिस्तान में हीरो बनने की कर रहे हैं होड़

Webdunia
शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019 (17:00 IST)
अमरोहा (उप्र)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर आतंकवाद को मदद पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये दल दुनिया के सामने बेनकाब हो रहे पाकिस्तान के पक्ष की बातें करके वहां हीरो बनने की होड़ कर रहे हैं।
 
मोदी ने अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में आयोजित रैली में कहा कि जब पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो रहा है, तो ये उसके पक्ष की बात कर रहे हैं, वहां पर हीरो बनने की स्पर्धा कर रहे हैं। कांग्रेस हो या फिर सपा-बसपा, आतंकवाद पर इसी नरम रवैए की वजह से कुछ लोगों के हौसले बुलंद हुए हैं। इन दलों ने सिर्फ आतंक की ही मदद नहीं की है, बल्कि इन्होंने आपके जीवन और अस्तित्व को भी संकट में डाला है।
 
उन्होंने कहा कि जब उत्तरप्रदेश में सपा, बसपा और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, तब कभी अयोध्या और काशी को दहला दिया जाता था, कभी रामपुर में सीआरपीएफ कैम्प पर हमला होता था। देश की एजेंसियां बड़ी मशक्कत करके इन घटनाओं में शामिल लोगों को पकड़ती थीं लेकिन वोटबैंक की वजह से बुआ-बबुआ (बसपा प्रमुख मायावती और सपा अध्यक्ष) की सरकारें उन्हें छोड़ देती थीं।
 
मोदी ने दावा किया कि पिछले 5 सालों में धमाके इसलिए रुक गए, क्योंकि दिल्ली में आपने एक चौकीदार बैठा दिया, जो आतंकियों को पाताल से भी खोज निकालेगा। मोदी आतंक को वोटबैंक से नहीं तौलता।
 
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में हाल में हुए हवाई हमले का जिक्र करते हुए जनता से पूछा कि आप मुझे बताइए कि क्या आतंकी हमले के बाद मुझे चुप हो जाना चाहिए था या उन पर प्रहार करना चाहिए था? मैंने सही किया ना? ऐसे ही करना चाहिए। लेकिन आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना हमारे देश में ही कुछ लोगों को परेशान करता है। उनकी रातों की नींद उड़ जाती है। जब भारत डंके की चोट पर दुश्मन को मारता है तो कुछ लोगों को हिन्दुस्तान में रोना आता है।
 
मोदी ने उत्तरप्रदेश में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि कुछ लोग अलग-अलग जातियों के नाम पर समाज और देश में खाई पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश की जनता ने वर्ष 2014 के लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव में ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया था।
 
प्रधानमंत्री ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर, योगेन्द्र नाथ मंडल और बाबू जगजीवनराम का नाम लेते हुए कांग्रेस पर इनकी उपेक्षा और अपमान करने का आरोप लगाया। अगर कांग्रेस और महामिलावट (सपा-बसपा-रालोद गठबंधन) वाले चुनाव जीतते हैं तो इन महापुरुषों का सम्मान नहीं हो सकेगा।
 
उन्होंने दावा किया कि पूरी दुनिया में देश की साख आज जितनी ऊंची है, उतनी पहले कभी नहीं थी। देश के विकास की गति को इसी तरह बनाए रखने के लिए मजबूत सरकार बनाना बहुत जरूरी है। भाजपा उम्मीदवारों को मिलने वाला हर वोट मोदी के खाते में जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PM Modi UK Visit : PM मोदी की ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर से मुलाकात, FTA पर दोनों देशों के हस्ताक्षर, क्या होगा सस्ता

Extra marital affairs के कारण एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर का निकाह टूटने की कगार पर

कौन हैं अजय सेठ, जो संभालेंगे IRDAI की कमान?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में INDIA गठबंधन की एकता की अग्निपरीक्षा!

बिहार SIR : चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, 1 माह में जुड़वा सकेंगे वोटर लिस्ट में नाम

सभी देखें

नवीनतम

ड्रोन से छूटेगी 12.5 KG की मिसाइल और दुश्मन तबाह, जानिए कितनी ताकतवर है ULPGM-V3 Missile

जाति जनगणना न कराना मेरी गलती, जानिए राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा?

जब कार्यकर्ता ने PM मोदी को सबसे बड़ी समस्या बताया तो क्या बोले राहुल गांधी

भारत में 53 प्रतिशत पार्टनर बेवफा, एशले मैडिसन के खुलासे ने पूरे देश को चौंकाया, सर्वे में खुद कबूली बेवफाई

ALTT और ULLU समेत 25 OTT ऐप पर लगा प्रतिबंध, भारत में दिखा रहे थे अश्‍लील सामग्री

अगला लेख