लोकसभा चुनाव 2019 में भी दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं नरेंद्र मोदी, भाजपा को होगा यह बड़ा फायदा

नृपेंद्र गुप्ता
सोमवार, 21 जनवरी 2019 (08:16 IST)
भाजपा 2014 की तरह ही 2019 के लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को भुनाते हुए एक बार फिर सत्ता का स्वाद चखना चाहती है। ऐसे में वह इस बार भी मोदी मैजिक के सहारे ही चुनाव मैदान में उतर सकती है।
 
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के दूसरे नंबर के स्टार प्रचारक होंगे। पार्टी इस समय चुनाव की रणनीति तैयार करने में लगी है।
 
पिछले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के साथ ही वड़ोदरा से भी चुनाव लड़ा था। भाजपा ने न केवल यह दो सीटें भारी बहुमत के साथ जीतीं बल्कि इस चुनाव में यूपी और गुजरात के साथ ही सभी हिन्दीभाषी राज्यों में विपक्ष को बैकफुट पर धकेल दिया। 
 
उत्तरप्रदेश में भाजपा ने 80 में से 71 सीटें जीत ली जबकि गुजरात में वह सभी 26 सीटें जीतने में सफल रही। राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में भी कांग्रेस एक-दो सीटों के लिए भी तरस गई। इस चुनाव में भाजपा के आक्रामक प्रचार के साथ ही मोदी के दो स्‍थानों से चुनाव लड़ने के फैसले ने भी बड़ी भूमिका निभाई थी। 
 
मोदी ने बाद में वड़ोदरा से इस्तीफा दे दिया और वाराणसी से सांसद बने रहे। उन्होंने यहां विकास की गंगा बहाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। बहरहाल भाजपा ने बाद में यहां से सपा को सत्ता से बेदखल कर योगी आदित्यनाथ को हाथों में राज्य की कमान सौंप दी। दूसरी ओर वड़ोदरा सीट छोड़ने के बाद भाजपा को अपने ही गढ़ माने जाने वाले गुजरात में जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा।
 
अब सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या मोदी इस चुनाव में भी दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे? एक ओर यह दावा किया जा रहा है कि मोदी फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। वह इस सीट पर चुनाव लड़कर महागठबंधन का बेहतर ढंग से मुकाबला कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर यह भी दावा किया जा रहा है कि वह ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता और विधायक प्रदीप पुरोहित ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री की पुरी सीट से चुनाव लड़ने की 90 प्रतिशत संभावना है। इससे मोदी बंगाल में ममता बनर्जी का सामना कर सकते हैं।
 
बहरहाल एक संभावना यह भी है कि इन दोनों ही सीटों से चुनाव लड़ लें। इससे भाजपा को ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश जैसे नेताओं का असर कम करने में मदद मिलेगी साथ ही पार्टी ज्यादा मजबूती से चुनाव भी लड़ सकेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राजनाथ का ट्रंप पर तंज, वो सोचते हैं सबके बॉस हैं हम

RBI का बैंकों को बड़ा निर्देश, बैंक खातों और लॉकर से संबंधित दावों का 15 दिन के अंदर निपटान नहीं करने पर देना होगा मुआवजा

क्या NDA ने तय किया उपराष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार, इंडिया गठबंधन ने बनाया यह प्लान

अमेठी में महिला ने पति का गुप्तांग काटा, जानिए क्या है मामला?

पीएम मोदी ने बताया, ऑपरेशन सिंदूर में क्या था कर्नाटक के युवाओं का योगदान?

सभी देखें

नवीनतम

गाजा में इजरायली हमले में अल जजीरा के 5 पत्रकारों की मौत

बेरहम लोगों ने नहीं की मदद, लाश को बाइक पर बांधकर ले गया पति, ये थी वजह

पाक सेना प्रमुख मुनीर ने फिर अलापा भारतविरोधी राग, कश्मीर को बताया पाकिस्तान के गले की नस

निमिषा प्रिया को लेकर मृतक के भाई ने तीसरी बार लगाई याचिका, कहा- माफी हरगिज नहीं, तुरंत दो फांसी

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में हुआ बदलाव, जानें आपके नगर में क्या हैं कीमतें

अगला लेख