राहुल का चुनावी वादा, सरकार बनी तो राफेल की जांच, जेल में होगा 'चौकीदार'

Webdunia
शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019 (07:59 IST)
नागपुर। पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को राफेल सौदे में भ्रष्टाचार होने की बात पता होने का दावा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आई तो इस सौदे की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं आपको बता रहा हूं कि चुनाव के बाद जांच शुरू होगी। और चौकीदार जेल में होंगे।
 
राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड़ाकू विमान खरीद सौदे में बदलाव किया जिसकी वजह से इसके दाम बढ़ गए। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय का दस्तावेज बताता है कि नरेंद्र मोदी ने मूल सौदे में बदलाव किया और एक विमान 1600 करोड़ रुपए में खरीदा।
 
राफेल मुद्दे पर अनिल अंबानी को निशाना बनाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि रक्षा निर्माण में उद्योगपति की विशेषज्ञता नहीं है, उनका व्यवसाय विफल हो गया और उनके पास धन नहीं है, फिर भी उन्हें सबसे बड़ा रक्षा ठेका मिला।
 
उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी ‘न्याय’ योजना को विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करने के बाद ही अंतिम रूप दिया गया। गांधी ने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो योजना के तहत गरीब भारतीय परिवारों के खाते में वार्षिक 72 हजार रुपए जमा कराए जाएंगे।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि वह यहां लंबी पारी खेलने आए हैं न कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह झूठ बोलने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों से बात करने के बाद ही न्याय योजना के तहत गरीब परिवारों को 72 हजार रुपए वार्षिक देने का वादा किया गया है।
 
कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि योजना को लागू करने से अर्थव्यवस्था प्रभावित नहीं होगी। गांधी ने कहा कि योजना गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक साबित होगी। गांधी ने कहा कि झूठ का भंडाफोड़ हो जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां भारत के लोगों के लिए काम करना चाहती है वहीं भाजपा खोखले वादे करती है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

Share bazaar: निवेशकों की मुनाफावसूली और सतर्कता से शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट

सागर दलित कांड में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे CM डॉ. मोहन यादव, आर्थिक सहायता, चौकी खोलने की घोषणा

राजकोट गेम जोन के मालिक की जलकर मौत, इस तरह हुई शव की पहचान

LOC के समीप दिखा संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने बरसाईं गोलियां

फ्लैट के सेप्टिक टैंक से मिले बांग्लादेशी सांसद के मांस के टुकड़े और बाल

अगला लेख