Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लोकसभा चुनाव 2019 : 11 पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ साध्वी प्रज्ञा ने भोपाल से भरा मुहूर्त का नामांकन पत्र

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sadhvi Pragya Singh Thakur
, सोमवार, 22 अप्रैल 2019 (19:06 IST)
भोपाल। भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोमवार को 11 पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ यहां भोपाल लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और विधिवत नामांकन वे मंगलवार को दाखिल करेंगी। इसी सीट पर उनका मुख्य मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से है।
 
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए प्रज्ञा ने कहा कि हमारा विधिवत जो (नामांकन) फॉर्म है, वह मैं मंगलवार को भरूंगी। सोमवार को मेरा मुहूर्त का (नामांकन) फॉर्म था। उन्होंने कहा कि मैंने यह संकल्प लिया था कि बिलकुल आनंद और ठाकुर (भगवान रामचंद्रजी) के ध्यान में रह करके मैं अपना फॉर्म भरूं। सोमवार को हमारा मुहूर्त था इसलिए वो मैंने पूर्ण किया। 
 
साध्वी प्रज्ञा के नामांकन भरवाने के लिए 11 ब्राह्मण आए थे और उन्होंने प्रज्ञा के नामांकन पत्र भरने के दौरान मंत्रोच्चार किया। नामांकन भरवाने के लिए आए इन 11 पंडितों में से एक वरिष्ठ पंडित से जब सवाल किया गया कि प्रज्ञा वैसे तो 23 अप्रैल को नामांकन पत्र भरने वाली थीं तो सोमवार को यह क्यों किया? इस पर उन्होंने कहा कि सोमवार को शुभ मुहूर्त चौघड़िया है। साध्वी प्रज्ञा ने नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त मंत्रोच्चार किया गया। जो शुभ कार्य करते हैं तो उसमें स्वस्ति मंत्र बोले जाते हैं। 
 
29 सितंबर 2008 को मालेगांव में हुए बम धमाकों के मामले में प्रज्ञा आरोपी हैं और तकरीबन 9 साल जेल में रही हैं और इस बहुचर्चित मामले में वे इन दिनों जमानत पर चल रही हैं।
 
जब साध्वी से सवाल किया गया कि क्या आपको नामांकन पत्र भरने के लिए जाने में कलेक्टोरेट में परेशानी हुई है? तो प्रज्ञा ने कहा कि मुझे यहां (जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय) जाने में परेशानी हुई है। वहां की सीढ़ियां कन्जेस्टेड (तंग) थीं। हमारे सहयोगी एवं लोग जो मुझे उठा सकते थे, वो वहां तक नहीं जा सके, क्योंकि इन्होंने (सुरक्षाकर्मियों ने) वहां (जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय) जाने को मना कर दिया।
 
सीढ़ियां कन्जेस्टेड थीं, सीढ़ियां बहुत थीं इसलिए व्हीलचेयर ले जाने के लिए उन्होंने कुछ लड़कियों को वहां नियुक्त किया था। वे लड़कियां पूरी की पूरी तरह से पसीना-पसीना हो गईं। उनके चेहरे के कष्ट को देखकर मैं खुद कष्ट में थी।
 
उन्होंने कहा कि इसको देखकर मैंने वहां ऑफिसर से बोला है कि आप इसकी (नामांकन पत्र दाखिल करने की) कल मंगलवार को नीचे व्यवस्था कर लेंगे, तो यह अच्छा हो जाएगा, क्योंकि उनको भी कष्ट हुआ, जो मुझे उठाकर ले जाने वाली लड़कियां थीं और हमें भी कष्ट हुआ, उनको देख करके। मुझे थोड़ा-सी दिक्कत हो गई थी।
 
जब प्रज्ञा से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सोमवार को उच्चतम न्यायालय में हलफनामा दायर कर राफेल मामले में शीर्ष अदालत के फैसले पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए खेद जताने पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। 

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर 23 को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी : साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर 23 अप्रैल को वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। साध्वी प्रज्ञा मंगलवार को को प्रातः 11 बजे सोमवारा स्थित भवानी चौक मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगी। यहां से रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करेगी। 
 
रैली में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश संगठन प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, सांसद आलोक संजर सहित संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2019 के फाइनल की तिथि और स्थान का ऐलान, चेन्‍नई के बजाय इस शहर को मिली मेजबानी