Lok Sabha Election 2024: अब्दुल्ला परिवार की 3 पीढ़ियों ने श्रीनगर में डाला वोट, BJP है चुनाव से बाहर

उमर अब्दुल्ला ने की जनता से वोट करने की अपील

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 13 मई 2024 (12:28 IST)
Lok Sabha Election 2024: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की श्रीनगर लोकसभा सीट पर अब्दुल्ला परिवार की 3 पीढ़ियों ने सोमवार को मतदान किया। इस मौके पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC)के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah), उनके बेटे उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) और 2 पोतों जहीर (Zaheer) और जमीर (Jamir) ने यहां बर्न हॉल स्कूल में स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला। जहीर और जमीन ने पहली बार मतदान किया।

ALSO READ: उमर अब्दुल्ला ने BJP पर उठाया सवाल, कश्मीर घाटी से उम्मीदवार क्यों नहीं उतारे?
 
3 पीढ़ियां एक साथ मतदान कर रहीं : पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमारे साथ पहली बार मतदान करने वाले 2 मतदाता भी हैं। यह पहली बार है कि हमारे परिवार की 3 पीढ़ियां एक साथ मतदान कर रही हैं। वर्ष 1998 के बाद ऐसा पहली बार है कि अब्दुल्ला परिवार का कोई भी सदस्य श्रीनगर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहा है। इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस को सिर्फ 2014 आम चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।
 
भाजपा नहीं लड़ रही है चुनाव : केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) श्रीनगर सहित कश्मीर की 3 लोकसभा सीटों में से किसी पर भी चुनाव नहीं लड़ रही है। भाजपा को भरोसा है कि घाटी में चुनाव से नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का वर्चस्व खत्म हो जाएगा।

ALSO READ: कश्मीर में प्राक्सी चुनाव लड़ रही है भाजपा, तीनों सीटों पर नहीं उतारे उम्मीदवार
 
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' द्वारा समर्थित नेशनल कॉन्फ्रेंस ने प्रभावशाली शिया नेता और पूर्व मंत्री आगा रूहुल्लाह मेहदी को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने अपनी युवा शाखा के अध्यक्ष वहीद पारा को उम्मीदवार बनाया है।
 
श्रीनगर लोकसभा सीट पर यूं तो मेहदी और पारा के बीच सीधी टक्कर की संभावना है फिर भी 'अपनी पार्टी' ने मोहम्मद अशरफ मीर और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने अमीर अहमद भट को चुनाव मैदान में उतारा है। श्रीनगर लोकसभा सीट पर 2 महिलाओं सहित 20 अन्य उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

ALSO READ: कश्मीर की 3 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने क्यों नहीं उतारे उम्मीदवार?
 
अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद पहला चुनाव : अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद कश्मीर में यह पहला बड़ा चुनाव है। यह अनुच्छेद जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करता था। उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि निर्वाचन क्षेत्र में मतदान से पहले प्रशासन द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को परेशान किया गया।
 
उन्होंने कहा कि हमने निर्वाचन आयोग को अपने 8 कार्यकर्ताओं के नाम सौंपे हैं ताकि वे यह न कहें कि हम बगैर सबूत बात कर रहे हैं। यह कोई लंबी-चौड़ी सूची नहीं बल्कि एक छोटी-सी सूची है। हमने उन थानों का विवरण भी दिया है, जहां उन्हें ले जाया गया। हमने किसी विशेष अधिकारी पर आरोप नहीं लगाया, बस हमने इतना कहा है कि यह प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
 
अब्दुल्ला ने कहा कि हमें अन्य मतदान केंद्रों से खबरें मिल रही हैं। हमारे एजेंट इतने डरे हुए हैं कि उनमें से कई कल रात अपने घर तक नहीं गए। उन्हें इस बात का डर है कि उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है। उनमें से कुछ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के घर सो गए जबकि कुछ को पूरी रात अपनी कार में बितानी पड़ी। क्या यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव है कि वे घर पर भी नहीं जा सकते। 'अपनी पार्टी' के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने अब्दुल्ला द्वारा प्रशासन पर लगाए उत्पीड़न के आरोपों को 'मजाक' करार दिया।
 
उमर अब्दुल्ला ने की जनता से वोट करने की अपील : उमर अब्दुल्ला ने जनता से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार का कोई बहिष्कार या हिंसा नहीं, लोगों को बाहर आना चाहिए और वोट करना चाहिए। यह आवाज उठाने का हमारा एकमात्र लोकतांत्रिक तरीका है। बहुत सी चीजें हुई हैं जिनका लोगों को जवाब देने की जरूरत है और ऐसा करने का यही एकमात्र तरीका है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें खुशी है कि चुनाव हो रहे हैं लेकिन अफसोस इस बात का है कि पिछले 2 दिनों में कई राजनीतिक दलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।
 
उन्होंने कहा कि मैं 2014 के आम चुनाव में वोट नहीं डाल सका था, क्योंकि मैं उस वक्त अस्पताल में था। मुझे खुशी है कि मैं यहां आपके सामने हूं। लेकिन अफसोस इस बात का है कि वे (केंद्र सरकार) कहते हैं कि सब कुछ सामान्य है और चुनाव स्वतंत्र रूप से हो रहे हैं लेकिन उन्होंने पिछले 2 दिनों में कई राजनीतिक दलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें से ज्यादातर नेशनल कॉन्फ्रेंस के हैं।
 
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से पूछना चाहता हूं कि हमारे कार्यकर्ताओं को क्यों गिरफ्तार किया गया? क्या वे डरे हुए हैं कि वे हार जाएंगे? अल्लाह ने चाहा तो वे जरूर हारेंगे।(भाषा)(Photo Courtesy: Twitter)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Bhojshala Survey : भोजशाला सर्वेक्षण का 93वां दिन, हिंदू नेता ने किया मूर्तियां मिलने का दावा

Paper Leak मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, NTA के DG को हटाया गया

यह लोकसभा अलग दिखने वाली है, मोदीजी! सब कुछ बदलना पड़ेगा!

EOU की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को NEET पेपर लीक से जुड़ी पूरी रिपोर्ट सौंपी, बड़ी साजिश का खुलासा

लाइसेंस मांगने पर पुलिसवाले को कार से घसीट डाला, वीडियो वायरल

अगला लेख
More