अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना, मुस्लिम लीग के एजेंडे पर चलने का लगाया आरोप

पूछा कि क्या देश को 'शरिया' के आधार पर चलना चाहिए?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (19:30 IST)
Amit Shah fiercely targeted Congress: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर मुस्लिम लीग के एजेंडे पर चलने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी कह रही है कि वह अल्पसंख्यकों के लिए एक अलग कानून बनाएगी। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला मुख्यालय में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि जिन्होंने वोट बैंक की राजनीति के कारण अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया उन्हें देश पर शासन करने का अधिकार नहीं है।

ALSO READ: लोकसभा चुनाव प्रचार के सियासी रंग, गृहमंत्री अमित शाह ने ‘महाराज’ को सराहा, ‘दिग्गी राजा’ की परमानेंट विदाई की भरी हुंकार
 
क्या देश को 'शरिया' के आधार पर चलना चाहिए? : बेमेतरा दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां 7 मई को मतदान होगा। शाह ने कहा कि उन्होंने (कांग्रेस) कहा है कि वे अल्पसंख्यकों के लिए अलग कानून बनाएंगे। मुझे बताओ, क्या देश को 'शरिया' के आधार पर चलना चाहिए? क्या तीन तलाक दोबारा लागू होना चाहिए? कांग्रेस पार्टी मुस्लिम लीग का झंडा लेकर आगे बढ़ रही है।

ALSO READ: लोकसभा चुनाव में MP में कम मतदान पर नाराज अमित शाह, संगठन को लगाई फटकार
 
राहुल बाबा, आपको जनता नहीं चुनेगी : उन्होंने कहा कि राहुल बाबा, न तो जनता आपको चुनेगी और न ही तीन तलाक दोबारा लागू होगा। मैं आज कह रहा हूं कि हम किसी को भी सीएए, तीन तलाक और अनुच्छेद 370 को छूने की इजाजत नहीं देंगे। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट ने राहुल बाबा को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया था, लेकिन वे इसमें शामिल नहीं हुए, क्योंकि उन्हें अपने वोट-बैंक का डर है।
 
शाह ने कहा कि जिन लोगों ने वोट बैंक की राजनीति के कारण राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया, उन्हें देश पर शासन करने का अधिकार नहीं है। मोदी सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए शाह ने कहा कि मोदीजी ने आतंकवाद को खत्म किया और देश की सुरक्षा की।

ALSO READ: अमित शाह बोले, कांग्रेस राज में दिल्ली का ATM बना तेलंगाना
 
उन्होंने जनता से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरा कार्यकाल दीजिए, 2 साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। शाह ने कहा कि मोदी ने वे काम किए हैं, जो हजार साल तक कोई नहीं कर सकता। उन्होंने कांग्रेस पर अन्य पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का भी आरोप लगाया और कहा कि यह मोदीजी की गारंटी है कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और ओबीसी के आरक्षण को कोई छू नहीं सकता। उन्होंने दुर्ग सीट से पार्टी प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में वोट मांगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

अगला लेख