Pok को लेकर फिर गरजे अमित शाह, चुनाव सभा में किया बड़ा ऐलान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 12 मई 2024 (18:10 IST)
Amit Shah's statement regarding PoK : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे। कौशांबी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार व सांसद विनोद सोनकर के समर्थन में प्रतापगढ़ जिले में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने यह बात कही।
ALSO READ: अमित शाह ने चेताया, मतदाताओं ने गलती की तो राम मंदिर में लग जाएगा बाबरी नाम का ताला
कौशांबी लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में दो विधानसभा क्षेत्र बाबागंज और कुंडा प्रतापगढ़ जिले में पड़ते हैं। शाह ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला जैसे नेता कहते हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो क्योंकि उसके पास परमाणु बम है।
ALSO READ: अमित शाह को PM बनाने के लिए BJP मांग रही है वोट, इस बयान के पीछे क्या है केजरीवाल की मंशा
वायरल हुए एक वीडियो में अय्यर को यह कहते हुए सुना गया था कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह एक संप्रभु राष्ट्र है और उसके साथ जुड़ना चाहिए क्योंकि उसके पास भी परमाणु बम है। इस टिप्पणी पर विवाद शुरू होने पर कांग्रेस ने कहा था कि वह कुछ महीने पहले अय्यर द्वारा की गई टिप्पणियों से पूरी तरह असहमत है।
 
कश्‍मीर भारत का है और हम वो लेकर रहेंगे : शाह ने कहा, आज मैं कौशांबी की जनता को पूछने आया हूं कि ये जो पाकिस्तान अधिकृत कश्‍मीर है, वो भारत का है या नहीं है। भीड़ से सकारात्मक जवाब मिलने के साथ ही गृहमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, राहुल बाबा आपको एटम बम से डरना है तो डरिए, हम नहीं डरते, पाकिस्तान अधिकृत कश्‍मीर भारत का है और हम वो लेकर रहेंगे।
ALSO READ: राहुल बाबा! आपकी नानी भी आ जाएं तो CAA नहीं हटेगा, यूपी में बोले अमित शाह
शाह ने कांग्रेस पर संविधान निर्माता भीम राव आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा, (कांग्रेस की सरकारों ने) उन्हें भारत रत्न नहीं दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को राष्ट्रीय समरसता दिवस घोषित किया। बाबा साहेब (आंबेडकर) से जुड़े पांच स्थानों को जोड़कर तीर्थ स्थान बनाया।
 
दूसरी हैट्रिक में सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ करना है : भाजपा नेता ने कौशांबी के मतदाताओं से पार्टी को तीसरी बार जिताने का आह्वान करते हुए कहा, पहली हैट्रिक मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और दूसरी हैट्रिक उप्र में सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ करना है। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके विनोद सोनकर 2014 में पहली बार कौशांबी से सांसद निर्वाचित हुए और दूसरी बार भी उन्होंने अपनी जीत बरकरार रखी। सोनकर को भाजपा ने यहां से तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है। कौशांबी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।
 
शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर हमला बोलते हुए कहा, खरगे जी कहते हैं कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लोगों को कश्मीर से क्या लेना-देना। खरगे महाराज, आप 80 पार कर गए, लेकिन कौशांबी को नहीं जान पाए। कौशांबी का बच्‍चा-बच्‍चा कश्‍मीर के लिए अपनी जान देने को तैयार है।
ALSO READ: Lok Sabha Elections 2024 : मोदी तीसरा कार्यकाल भी पूरा करेंगे, केजरीवाल के सवाल पर अमित शाह का पलटवार
उन्होंने कांग्रेस, सपा और बसपा पर कश्‍मीर में अनुच्छेद 370 को बरकरार रखने का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को पांच अगस्त 2019 को समाप्त कर दिया था। शाह ने कहा, मोदी ने कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने का काम किया। मोदी जी ने देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करके देश को सुरक्षित करने का काम किया है।
 
70 साल तक राम मंदिर को लटकाकर रखा : भाजपा नेता ने दावा किया, ये दोनों युवराज... अखिलेश और राहुल बाबा कहते हैं कि अगर वे (सत्ता में) आएंगे तो अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे। केन्‍द्रीय गृहमंत्री ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर 70 साल तक राम मंदिर को लटकाकर रखने का आरोप लगाते हुए कहा, मोदी जी ने पांच साल में ही मुकदमा भी जीता, भूमि पूजन भी कर दिया और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कर जय श्रीराम भी कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के वास्ते कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, सपा नेता अखिलेश यादव व उनकी पत्नी डिपंल यादव को निमंत्रण भेजा गया। उन्होंने इन नेताओं पर अपने वोट बैंक के डर के कारण समारोह में शामिल नहीं होने का आरोप लगाया।
ALSO READ: रायबरेली से अमित शाह का सवाल, राहुल और प्रियंका कितनी बार आएं?
शाह ने कहा, भाजपा वाले वोट बैंक से नहीं डरते। औरंगजेब द्वारा तोड़े गए बाबा विश्वनाथ मंदिर को मोदी ने फिर से बनाने का काम किया। शाह ने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ से उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में सवाल किया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

अगला लेख