केजरीवाल ने मोदी पर लगाया आप व झामुमो को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप

जल्द ही हेमंत सोरेन भी जेल से बाहर आ जाएंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 22 मई 2024 (06:00 IST)
Arvind Kejriwal called Narendra Modi anti tribal : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को आदिवासी विरोधी बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जमशेदपुर (झारखंड) में मंगलवार को उन पर आम आदमी पार्टी (आप) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनी हुई सरकारों को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने मोदी पर देश के सबसे बड़े आदिवासी नेता को जेल में डालने का भी आरोप लगाया।

ALSO READ: केजरीवाल का दावा, 4 जून को मोदी सरकार की विदाई
 
'भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं' वाली टिप्पणी पर साधा निशाना : केजरीवाल ने 'भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं' वाली टिप्पणी के लिए भाजपा और उसके प्रवक्ता संबित पात्रा पर भी तीखा हमला किया और लोगों से उनके अहंकार को कुचलने का आग्रह किया। यहां एक रैली को संबोधित करते हुए आप प्रमुख केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आप और झामुमो को खत्म करने की साजिश रची, लेकिन हम मजबूत हुए और वे दिल्ली, पंजाब और झारखंड सरकार को नहीं गिरा सके।

ALSO READ: मालीवाल मामले पर बोले LG, केजरीवाल की चुप्पी का राज क्या है?
 
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने मुझे जेल में रखने के लिए पूरी ताकत लगा दी लेकिन मैं बजरंगबली का भक्त हूं और चमत्कार हो गया। मैं जमानत पर हूं। जल्द ही हेमंत सोरेन जिन्हें उन्होंने (मोदी ने) जेल में बंद कर रखा है, बाहर आ जाएंगे। सोरेन की पत्नी कल्पना झांसी की रानी की तरह मोदी को चुनौती दे रही हैं। किसी भी अदालत ने हेमंत सोरेन या अरविंद केजरीवाल को दोषी नहीं पाया है।

ALSO READ: कौन दे रहा है अरविंद केजरीवाल को हमले की धमकी, बौखलाई AAP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
 
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी आदिवासियों से नफरत करते हैं।  आप सुप्रीमो ने मतदाताओं से अपील की कि वे भाजपा को वोट न दें क्योंकि यह झारखंड और आदिवासियों के साथ विश्वासघात होगा। उन्होंने कहा कि अगर आप कमल (भाजपा का चुनाव चिन्ह) के निशान वाला बटन दबाएंगे तो हेमंत सोरेन जेल में रहेंगे। केजरीवाल ने लोगों से प्रधानमंत्री मोदी को हटाने और देश को बचाने का आग्रह किया क्योंकि अगर मोदी दोबारा चुने गए तो संविधान और आरक्षण नष्ट हो जाएंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

अगला लेख