Maharashtra : गढ़चिरौली में पुलिस को बड़ी सफलता, 9 IED और विस्फोटकों को किया नष्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 6 मई 2024 (18:55 IST)
Big success for police in Gadchiroli : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के एक पहाड़ी इलाके में पुलिस ने सोमवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए 9 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) और अन्य विस्फोटक सामग्रियों को नष्ट कर दिया। बम निरोधक दस्ते ने 9 आईईडी और 3 क्लेमोर पाइप को वहीं पर नष्ट कर दिया। बाकी सामग्री मौके पर ही जला दी गई। पुलिस को टीपागड क्षेत्र में विस्फोटकों के बारे में सूचना मिली थी।
ALSO READ: Chhattisgarh: नक्सली हमले में CRPF के 3 जवानों की मौत, 15 घायल
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि पुलिस को टीपागड क्षेत्र में विस्फोटकों के बारे में सूचना मिली जिसके बाद बम निरोधक और बम का पता लगाने वाले 2 दस्ते, एक त्वरित कार्रवाई दल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) केसी-60 को विस्फोटकों की तलाश करने और जरूरत पड़ने पर मौके पर ही नष्ट करने के लिए रवाना किया गया।
ALSO READ: Chhattisgarh : नक्सली हमले में घायल CRPF कमांडो ने कहा, वापस आकर करूंगा मुकाबला
पुख्ता जानकारी मिली थी कि माओवादियों ने लोकसभा चुनाव के दौरान आईईडी विस्फोट करने की साजिश रची है। उन्होंने बताया कि सूचना में स्थान के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई इसलिए पूरे क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाया गया और हमलों को रोकने के लिए सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई।
 
अधिकारी ने बताया कि रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि टीपागड में विस्फोटक लगाए गए हैं और इलाके की तलाशी के लिए बम निरोधक दस्ते और सीआरपीएफ जवानों की एक टीम को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि टीम ने 9 आईईडी, 3 क्लेमोर पाइप, विस्फोटकों और डेटोनेटर से भरे 6 प्रेशर कुकर तथा विस्फोटकों और छर्रों से भरे 3 और क्लेमोर पाइप बरामद किए।
ALSO READ: मणिपुर में कुकी उग्रवादियों का हमला, CRPF के 2 जवान शहीद
अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से बारूद से भरा एक प्लास्टिक बैग और कुछ दवाएं और कंबल भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने 9 आईईडी और 3 क्लेमोर पाइप को वहीं पर नष्ट कर दिया। बाकी सामग्री मौके पर ही जला दी गई।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अगला लेख